Hindi Breaking News Today 14 June: पुणे के देहू में बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी- '11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 350 किमी लंबा राजमार्ग'
Breaking News in Hindi Today: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी महाराष्ट्र के पुणे पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने पुणे में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया।

नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने महाराष्ट्र के पुणे शहर के पास देहू में 17वीं सदी के संत तुकाराम महाराज को समर्पित एक मंदिर का उद्घाटन किया। पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कुछ महीने पहले मुझे 2 राष्ट्रीय राजमार्गों को 4-लेन में बदलने के लिए पालखी मार्ग पर आधारशिला रखने का अवसर मिला। श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग का निर्माण 5 चरणों में और संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग का निर्माण 3 चरणों में किया जाएगा। इन सभी चरणों में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 350 किमी से अधिक लंबे राजमार्ग बनाए जाएंगे। इन सभी प्रयासों से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी। वहीं, सोमवार को राहुल गांधी से 10 घंटे से ज्यादा वक्त तक ईडी आज भी नेशनल हेराल्ड केस में राहुल गांधी से पूछताछ कर रही है।
राजभवन में जलभूषण भवन का उद्घाटन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई के राजभवन में जलभूषण भवन का उद्घाटन किया। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और राज्य के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी भी मौजूद थे।
आईएनएस शिकारा हेलीपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी
महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी, सीएम उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजीत पवार और प्रोटोकॉल मंत्री आदित्य ठाकरे ने आज मुंबई में आईएनएस शिकारा हेलीपोर्ट पर पीएम मोदी की अगवानी की।
पीएम मोदी ने किया संत कबीर दास को याद
साथ ही पीएम मोदी ने संत कबीर दास को भी याद किया। उन्होंने कहा देश और समाज को रास्ता दिखाने के लिए कोई न कोई महान आत्मा हर युग में प्रकट होती है। आज हम संत कबीर दास जयंती मना रहे हैं। संत ज्ञानेश्वर महाराज, संत निवृतिनाथ महाराज, संत सोपांडेओ और आदिशक्ति मुक्ताबाई की समाधि का भी 725वां वर्ष है।
One or the other great soul does appear in every era to show the path to the country & society. Today were celebrating Sant Kabir Das Jayanti. Its also the 725th year of the samadhi of Sant Dnyaneshwar Maharaj, Sant Nivruttinath Maharaj, Sant Sopandeo and Adishakti Muktabai: PM pic.twitter.com/S4Ws13XhVs
— ANI (@ANI) June 14, 2022
हम विकास और विरासत को आगे बढ़ा रहे- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने देहू में कहा हमारी राष्ट्रीय एकता को मजबूत करने के लिए आज ये हमारा दायित्व है कि हम अपनी प्राचीन पहचान और परम्पराओं को चैतन्य रखें। इसलिए आज जब आधुनिक टेक्नोलाजी और इंफ्रास्ट्रक्चर भारत के विकास का पर्याय बन रहे हैं तो हम ये सुनिश्चित कर रहे हैं कि विकास और विरासत दोनों एक साथ आगे बढ़ें।
दुनिया की प्राचीनतम जीवित सभ्यताओं में से एक है भारत

पीएम मोदी ने कहा हमें गर्व है कि हम दुनिया की प्राचीनतम जीवित सभ्यताओं में से एक हैं। इसका श्रेय भारत की संत परंपरा और भारत के ऋषियों मनीषियों को जाता है। भारत शाश्वत है क्योंकि भारत संतों की धरती है। हर युग में हमारे यहां देश और समाज को दिशा देने के लिए कोई न कोई महान आत्मा अवतरित होती रही है।
11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनेगा 350 किमी लंबा राजमार्ग- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कुछ महीने पहले मुझे 2 राष्ट्रीय राजमार्गों को 4-लेन में बदलने के लिए पालखी मार्ग पर आधारशिला रखने का अवसर मिला। श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग का निर्माण 5 चरणों में और संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग का निर्माण 3 चरणों में किया जाएगा। इन सभी चरणों में 11,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 350 किमी से अधिक लंबे राजमार्ग बनाए जाएंगे। इन सभी प्रयासों से क्षेत्र के विकास को गति मिलेगी।
देहू में बोले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी

देहू में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा हमारे शस्त्रों में कहा गया है कि मनुष्य जन्म में सबसे दुर्लभ संतों का सत्संग है, संतों की अनुभूति हो गई तो ईश्वर की अनुभूति अपने आप हो जाती है। आज देहू की इस पवित्र तीर्थ-भूमि पर आकर मुझे ऐसी ही अनुभूति हो रही है। देहू का शिला मंदिर न केवल भक्ति की शक्ति का एक केंद्र है बल्कि भारत के सांस्कृतिक भविष्य को भी प्रशस्त करता है। इस पवित्र स्थान का पुनर्निमाण करने के लिए मैं मंदिर न्यास और सभी भक्तों का आभार व्यक्त करता हूं।
रक्षा मंत्री ने लांच की अग्निपथ योजना
रक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों की उपस्थिति में अग्निपथ योजना लांच की।
#WATCH रक्षा मंत्रालय ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेना प्रमुखों की उपस्थिति में अग्निपथ योजना लांच की। #AgnipathRecruitmentScheme pic.twitter.com/HfCN9ECyiy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 14, 2022
TMC की बैठक में शिरकत करेगी कांग्रेस
दिल्ली में कांग्रेस कल दोपहर 3 बजे कान्स्टिट्यूशन क्लब में तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी द्वारा बुलाई गई विपक्षी दलों की बैठक में भाग लेगी। कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश, रणदीप सिंह सुरजेवाला भाग बैठक में शामिल होंगे।
CBI कोर्ट ने जमानत याचिका पर आदेश सुरक्षित रखा
CBI कोर्ट ने कथित मनी लान्ड्रिंग मामले में ED और बचाव पक्ष के वकील की दलील सुनने के बाद दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन की जमानत याचिका पर आदेश 18 जून तक के लिए सुरक्षित रखा।
पीएम मोदी ने किया संत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पुणे में जगतगुरु श्रीसंत तुकाराम महाराज मंदिर का उद्घाटन किया।
पीएम मोदी का महाराष्ट्र दौरा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पुणे पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री का महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने स्वागत किया।
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा- 'अग्निवीर भारत के युवा रक्षक होंगे'
लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा- अग्निवीर भविष्य के लिए तैयार इस सैनिक का हिस्सा होगा। अग्निवीर भारत के युवा रक्षक होंगे। 4 साल हमारे साथ रहने के बाद, एक अग्निवीर का बायोडाटा बहुत ही अनोखा होगा। वह हमारे साथ बिताए अपने रवैये, कौशल और समय के साथ भीड़ में खड़े होंगे। आज औसत आयु लगभग 32 वर्ष है, आने वाले समय में यह और कम होकर 26 वर्ष हो जाएगी-यह 6-7 वर्षों में होगा। सशस्त्र बलों को युवा, तकनीक-प्रेमी, आधुनिक में बदलने के लिए, युवा क्षमता का दोहन करने और उन्हें भविष्य के लिए तैयार सैनिक बनाने की आवश्यकता है।
हम युवाओं को सैन्य सेवा का दे रहे हैं मौका - लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी

लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा- हम युवाओं को अग्निशामक के रूप में छोटी और लंबी अवधि के लिए राष्ट्र की सेवा करने का अवसर प्रदान करेंगे ... हम युवाओं को लंबी और छोटी अवधि की सैन्य सेवा का मौका दे रहे हैं।
'अग्निपथ' योजना को मंजूरी देना एक ऐतिहासिक फैसला - राजनाथ सिंह
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा- सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी ने आज अग्निपथ की परिवर्तनकारी योजना को मंजूरी देने का ऐतिहासिक फैसला लिया है। इसके तहत भारतीय युवाओं को सशस्त्र सेवाओं में शामिल होने का अवसर दिया जाएगा।
#WATCH | Defence Minister Rajnath Singh and the three service chiefs hold a press conference, in Delhi https://t.co/QTd2nIXnNk
— ANI (@ANI) June 14, 2022
हमारी सरकार ने फसल ऋण माफी को बढ़ाया आगे -सीएम योगी
उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद के 33वें स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- उत्तर प्रदेश के अन्नदाता किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए वर्ष 2017 में हमारी सरकार ने फसल ऋण माफी के एक बड़े कार्यक्रम को आगे बढ़ाया था।
अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित आवास पर पहुंची CBI की टीम

पश्चिम बंगाल में CBI की एक टीम तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी के कोलकाता स्थित आवास पर उनकी पत्नी रुजीरा बनर्जी का कोयला घोटाले मामले में बयान दर्ज करने के लिए पहुंची है।
राजनाथ सिंह आज करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज दोपहर 12:30 बजे दिल्ली में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
गुवाहाटी में भूस्खलन से चार की मौत

गुवाहाटी में बोरागांव के पास निजारापार इलाके में हुए भूस्खलन में चार की मौत हो गयी। डीसीपी नबनीत महंत ने कहा- जहां भूस्खलन हुआ वहां चार मजदूर रह रहे थे। वे मलबे में दब गए और उनकी मौत हो गई। उनके शव बरामद किए गए।
बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी और कांग्रेस क्यों?
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा- आखिर मोदी सरकार या बीजेपी के निशाने पर राहुल गांधी जी और कांग्रेस क्यों है?, ईडी की कार्रवाई क्या जनता के मुद्दे उठाने वाली मुखर आवाज़ को दबाने का षड्यंत्र हैं? केवल राहुल गांधी जी पर इतने हमलावर क्यों हैं? इन सवालों का जवाब देश को जानना जरूरी है।
पीएम मोदी ने दिया डेढ़ साल में 10 लाख लोगों की भर्ती का निर्देश
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सभी विभागों और मंत्रालयों में मानव संसाधन की स्थिति की समीक्षा की और निर्देश दिया कि सरकार अगले 1.5 साल में मिशन मोड में 10 लाख लोगों की भर्ती करें।
Prime Minister Narendra Modi reviewed the status of Human Resources in all departments and ministries and instructed that the recruitment of 10 lakh people be done by the Government in mission mode in the next 1.5 years: PMO pic.twitter.com/cVBUTb0hvN
— ANI (@ANI) June 14, 2022
दिल्ली के अकबर रोड के पास धारा 144 लागू

दिल्ली के अकबर रोड के पास के इलाके में सीआरपीसी की धारा 144 लागू है। इसके मद्देनज़र इलाके में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं।
कानपुर के शीतला बाजार में सुप्रीम प्लाईवुड गोदाम में लगी आग

उत्तर प्रदेश के कानपुर में जाजमऊ के शीतला बाजार में सुप्रीम प्लाईवुड गोदाम में आग लगी। फायर अधिकारी ने बताया, घटना सुबह करीब 3:10 बजे की है। हमने आग पर लगभग काबू पा लिया है। करीब 6 दमकल की गाड़ियां मौके पर आग बुझाने का काम कर रही है और 2 गाड़ी रास्ते में हैं जो यहां आ रही हैं।
यूपी में हुए हिंसक विरोध प्रदर्शन में शामिल 337 आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून एवं व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि 10 जून को राज्य में हुए विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर आज सुबह 7 बजे तक कुल 337 आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से प्रयागराज से 92, सहारनपुर से 83, हाथरस से 52, मुरादाबाद से 40, फिरोजाबाद से 18 और अंबेडकरनगर से 41 को गिरफ्तार किया गया है। जबकि कुल 13 FIR दर्ज की गई है।
Uttar Pradesh | A total of 337 accused arrested till 7 am today, in the wake of protests in the state on June 10; 92 from Prayagraj, 83 from Saharanpur, 52 from Hathras, 40 from Moradabad, 18 from Ferozabad, & 41 from Ambedkarnagar; 13 FIRs: ADG Law & Order Prashant Kumar pic.twitter.com/quPAlKc4RM
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 14, 2022
आज होगी केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक
दिल्ली में आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक होगी। इस बैठक में कई मुद्दों को लेकर चर्चा हो सकती है।
आज फिर होगी राहुल गांधी से पूछताछ
नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने सोमवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से दो दौर में 10 घंटे से ज्यादा पूछताछ की। ईडी ने राहुल को मंगलवार को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। पूरी खबर यहां क्लिक कर पढ़ें।
दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक गाइडलाइन
दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक गाइडलाइन जारी की है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, आज विशेष ट्रैफिक व्यवस्था के कारण नई दिल्ली के गोल डाक खाना जंक्शन, पटेल चौक, विंडसर प्लेस, तीन मूर्ति चौक, पृथ्वीराज रोड से आगे बसों की आवाजाही प्रतिबंधित रहेगी। पुलिस ने अपील की है कि गोल मेथी, तुगलक रोड, क्लेरिजेस जंक्शन, क्यू-पाइंट जंक्शन, सुनहरी मस्जिद, मौलाना आजाद रोड और मान सिंह रोड से सुबह 7 से 12 बजे के बीच जाने से बचें। विशेष इंतजामों के कारण इन सड़कों पर यातायात आवाजाही नहीं हो सकेगी।
मिजोरम में मिले COVID-19 के 45 नए केस

मिज़ोरम में COVID-19 के 45 नए मामले सामने आए हैं और कोरोना से किसी की मृत्यु नहीं हुई है।
कुल मामले: 2,28,620
सक्रिय मामले: 190
कुल डिस्चार्ज: 2,27,729
कुल मृत्यु: 701