Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hezbollah Chief: हसन नसरल्लाह की जगह लेगा ये लीडर, खुद को पैगंबर मोहम्मद का बताता है वंशज; US की वांटेड लिस्ट में शामिल

    Updated: Sun, 29 Sep 2024 09:26 AM (IST)

    Hezbollah New Chief आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah Died) की मौत हो गई है। ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह ने पुष्टि की है कि 32 वर्षों तक समूह का नेतृत्व करने वाला नसरल्लाह शुक्रवार के हमले में मारा गया है। अब हिजबुल्लाह अपने 42 साल के इतिहास में सबसे भारी हमले के बाद एक नए प्रमुख को चुनने की चुनौती का सामना कर रहा है।

    Hero Image
    Hezbollah New Chief हसन हसन नसरल्लाह के बाद हाशेम संभाल सकता है जिम्मा।

    डिजिटल डेस्क, बेरूत। Hezbollah New Chief लेबनान में इजरायल के बड़े हवाई हमले में विश्व के सबसे बड़े सशस्त्र और आतंकी संगठन हिजबुल्लाह के प्रमुख सैयद हसन नसरल्लाह (Hassan Nasrallah Died) की मौत हो गई है। ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह ने पुष्टि की है कि 32 वर्षों तक समूह का नेतृत्व करने वाला नसरल्लाह शुक्रवार के हमले में मारा गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब हिजबुल्लाह अपने 42 साल के इतिहास में सबसे भारी हमले के बाद एक नए प्रमुख को चुनने की चुनौती का सामना कर रहा है।

    नसरल्लाह की मौत के बाद हिजबुल्लाह के नए चीफ के लिए हाशेम सफीद्दीन (Hashem Safieddine) का नाम सबसे आगे चल रहा है। आखिर हाशेम कौन है और इसका क्या इतिहास है, आइए जानते हैं....

    कौन है हाशेम सफीद्दीन?

    • हाशेम सफीद्दीन हिजबुल्लाह के पूर्व प्रमुख नसरल्लाह (Who is Hashem Safieddine) का चचेरा भाई है। 
    • हिजबुल्लाह के कार्यकारी परिषद के प्रमुख के रूप में सफीद्दीन हिजबुल्लाह के राजनीतिक मामलों की देखरेख करता है। 
    • हाशेम सफीद्दीन (Hashem Safieddine) जिहाद परिषद में भी बैठता है, जो समूह के सैन्य अभियानों का प्रबंधन करती है। 
    • सफीद्दीन खुद को मौलवी बताता है जो हर समय काली पगड़ी पहनकर इस्लाम के पैगंबर मोहम्मद के वंशज होने का भी दावा करता है। 
    • ये बात सभी जानते हैं कि ईरान ही हिजबुल्लाह को कंट्रोल और वित्तपोषित करता है। हाशेम के ईरान से काफी अच्छे संबंध माने जाते हैं, क्योंकि उसने वहीं से पढ़ाई भी की है। माना जा रहा है कि ईरान से बेहतर संबंध के चलते उसका प्रमुख बनना पक्का है।

    फोटो- Hashem Safieddine

    US की वांटेड लिस्ट में है शामिल

    यू.एस. स्टेट डिपार्टमेंट ने हाशेम को 2017 में आतंकवादी घोषित किया था। सफीद्दीन के कई बयान अक्सर हिजबुल्लाह के उग्रवादी रुख और फलस्तीनी जुड़ाव को दर्शाते हैं। बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में हिजबुल्लाह के गढ़ दहियाह में हाल ही में एक कार्यक्रम में हाशेम ने फलस्तीनी लड़ाकों के साथ एकजुटता दिखाते हुए घोषणा की थी कि हमारा इतिहास, हमारी बंदूकें और हमारे रॉकेट आपके साथ हैं।

    फोटो- हसन नसरल्लाह  

    नसरल्लाह ने ईसाई बहुल लेबनान का बदल दिया था स्वरूप

    यह हसन नसरल्लाह ह के नेतृत्व वाले हिजबुल्लाह का ही प्रभाव था कि ईसाई बहुलता वाले लेबनान का 20 वीं सदी के अंतिम दशकों में स्वरूप बदल गया और वहां की सत्ता पर मुस्लिमों का कब्जा हो गया। इससे पहले बेरूत और लेबनान के अन्य शहरों में वर्षों तक लड़ाई चली और अंतत: ईरान समर्थित हिजबुल्लाह अपना प्रभाव कायम करने में सफल रहा। इसीलिए लेबनान की सरकार में हिजबुल्लाह की भागीदारी है और नसरुल्लाह का प्रभाव प्रधानमंत्री से कम नहीं था।