Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HZ Womenpreneur Awards में स्वाति पीरामल बनीं वुमेन आइकन ऑफ द ईयर, स्मृति ईरानी ने किया इन महिलाओं को सम्मानित

    By Jagran NewsEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Fri, 24 Feb 2023 06:17 PM (IST)

    Herzindagi द्वारा आयोजित HZ WomenPreneur Awards 2023 में चीफ गेस्ट स्मृति ईरानी द्वारा तमाम एंटरप्रेन्योर्स को सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान स्वाति पीरामल को वुमेन आइकन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। स्वाति पीरामल एंटरप्राइजेज की वाइस चेयरपर्सन हैं।

    Hero Image
    HZ Womenpreneur Awards में स्वाती पीरामल बनीं वीमेन आइकन ऑफ द ईयर

    नई दिल्ली, जेएनएन। Herzindagi द्वारा आयोजित HZ WomenPreneur Awards 2023 में महिलाओं की सफलता का जश्न मनाया गया। कुछ ही समय के अंतराल में इन अवार्ड्स के लिए ढेर सारे नॉमिनेशन आए थे जिनके बारे में सारी जानकारी लेने के बाद विजेताओं का चयन किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस कार्यक्रम के दौरान स्वाति पीरामल को वुमेन आइकन ऑफ द ईयर का अवार्ड दिया गया। आइए जानते हैं विजेताओं के बारे में जिन्हें चीफ गेस्ट स्मृति ईरानी द्वारा सम्मानित किया गया।

    वीमेन आइकन ऑफ द ईयर - स्वाति पीरामल

    स्वाति पीरामल को वीमेन आइकन ऑफ द ईयर का अवॉर्ड दिया गया है। स्वाति जी पीरामल एंटरप्राइजेज की वाइस चेयरपर्सन हैं। अवार्ड मिलने की खुशी जाहिर करते हुए स्वाति पीरामल कहती हैं, "वीमेन आइकन ऑफ द ईयर अवार्ड मुझे अपने कार्य को लगातार रखने के लिए प्रेरित करता है।" उन्होंने यह भी बताया कि पीरामल फाउंडेशन 2 साल 11 राज्यों की ग्रामीण महिलाओं को कोरोना फेलोशिप की मदद से तकनीकी और अन्य स्किल्स में मजबूती देने का प्रयास कर रहा है।

    ई-कॉमर्स ब्रांड ऑफ द ईयर - सौम्य कांत

    सौम्य कांत को ई-कॉमर्स ब्रांड ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। सौम्य कांत क्लोविया कंपनी की को-फाउंडर होने के साथ-साथ चीफ ग्रोथ ऑफिसर भी हैं। क्लोविया डी2सी फैशन, लॉन्जरी और पर्सनल केयर ब्रांड है।

    स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर - आयुषी जोशी

    मूडफ्लिप चॉकलेट्स की फांउडर और ऑर्गेनाइजेशनल मैनेजर आयुषी जोशी को स्टूडेंट एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड मिला है। मूडफ्लिप चॉकलेट्स कंपनी पीरियड्स के दौरान क्रैंप्स और पीएमएस सिंप्टम्स में मदद करती है।

    सस्टेनेबल ब्रांड ऑफ द ईयर - निकिता

    सस्टेनेबल ब्रांड ऑफ द ईयर का अवार्ड निकिता को मिला, जो सस्टेनेबल लाइफस्टाइल ब्रांड EcoRight की को-फाउंडर और सीईओ हैं। उनकी कपंनी ऑर्गेनिक कॉटन, रीसाइकिल की गई प्लास्टिक की बोतलों और बायोप्लास्टिक से पर्यावरण के अनुकूल चीजें बनाती है।

    वुमन राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर - निष्ठा योगेश और सृष्टि जैन

    निष्ठा योगेश को वुमन राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर के अवॉर्ड से नवाजा गया है। निष्ठा कौशल महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए हुनर ऑनलाइन कोर्सेस लॉन्च करती हैं।

    सृष्टि जैन, कोएललर्न एजुकेशन की फाउंडर और सीईओ हैं। सृष्टि की परवरिश उनकी मां ने अकेले की है। उन्होंने 90 के दशक में अपनी शादी के 14 साल बाद अपनी पढ़ाई की थी।

    हरजिंदगी इन सभी शक्तिशाली महिलाओं की सराहना करता है। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें साथ ही कमेंट करके हमें बताएं और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

    comedy show banner
    comedy show banner