Move to Jagran APP

पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबा, PM मोदी ने किया अंतिम प्रणाम, पार्थिव शरीर को दिया कंधा: VIDEO

PM Modi Mother Passed Away प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मां हीराबा पंचतत्व में विलीन हो गई हैं। पीएम मोदी और उनके भाइयों ने हीराबा को मुखाग्नि दी। इससे पहले पीएम मोदी ने अपनी मां के पार्थिव शरीर को कंधा दिया।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyPublished: Fri, 30 Dec 2022 09:12 AM (IST)Updated: Fri, 30 Dec 2022 01:00 PM (IST)
पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबा, PM मोदी ने किया अंतिम प्रणाम, पार्थिव शरीर को दिया कंधा: VIDEO
PM Narendra Modi Pays Respect Mother Heeraben Modi

नई दिल्ली, एएनआई। PM Narendra Modi Pays Respect Mother Heeraben Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) की मां हीराबा (Heeraben Modi) पंचतत्व में विलीन हो गईं। पीएम मोदी ने अपनी मां को मुखाग्नि दी। गांधीनगर में एक श्मशान घाट में साधारण तरीके से उनका अंतिम संस्कार किया गया। हीराबा 100 साल की थीं उन्होंने अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में सुबह 3:30 बजे अंतिम सांस ली।

loksabha election banner

पंचतत्व में विलीन हुईं हीराबा

मां के पार्थिव शरीर को दिया कंधा

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी मां हीराबेन के पार्थिव शरीर को कांधा दिया। पीएम खुद उसी एम्बुलेंस से श्मशान घाट तक पहुंचे, जिसमें उनकी मां का पार्थिव शव रखा था। उनके साथ परिवार के और भी सदस्य मौजूद थे।

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी अहमदाबाद पहुंचे और अपनी स्वर्गीय मां हीराबेन मोदी को अंतिम नमन करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।

'शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम'

इससे पहले शुक्रवार सुबह पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ''शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम...मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।''

संघर्ष को याद कर रो पड़े पीएम मोदी

हीराबा के संघर्ष के बारे में प्रधानमंत्री मोदी कई बार भावुक अंदाज में जिक्र कर चुके हैं। साल 2015 में फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकरबर्ग के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने अपनी मां के संघर्षों को याद करते हुए कहा था 'मेरे पिताजी के निधन के बाद मां हमारा गुजारा करने और पेट भरने के लिए दूसरों के घरों में जाकर बर्तन साफ करती थीं और पानी भरती थीं।' इस दौरान पीएम मोदी भावुक होकर रो पड़े थे।

ये भी पढ़ें:

Heeraben Passed Away: दूसरों के घरों में किया काम, सादगी भरा रहा जीवन...ये है PM मोदी की मां हीराबा की पहचान

Heeraben Modi Death Live News: मां हीराबा का पार्थिव शरीर गांधीनगर के श्मशान घाट लाया गया, पीएम मोदी भी मौजूद


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.