Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उत्तर व मध्य केरल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, तीन लोगों की मौत; IMD ने 9 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

    By AgencyEdited By: Mohd Faisal
    Updated: Mon, 24 Jul 2023 01:57 PM (IST)

    देश के कई राज्यों को इन दिनों भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच केरल के मध्य और उत्तरी इलाके भी बारिश की चपेट में है। मौसम विभाग ने मध्य और उत्तरी केरल के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक रविवार को भारी बारिश के कारण हुई अलग-अलग घटनाओं में कुल तीन लोगों की जान चली गई है।

    Hero Image
    उत्तर व मध्य केरल में भारी बारिश ने मचाई तबाही, तीन लोगों की मौत (फाइल फोटो)

    तिरुवनंतपुरम, एजेंसी। देश के कई राज्यों को इन दिनों भारी बारिश का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच केरल के मध्य और उत्तरी इलाके भी बारिश की चपेट में है। मौसम विभाग ने मध्य और उत्तरी केरल के जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बारिश के चलते शैक्षणिक संस्थानों में की छुट्टी

    दरअसल, भारी बारिश के करण कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर के जिला अधिकारियों ने सोमवार को सभी शैक्षणिक संस्थानों में छुट्टी की घोषणा कर दी है। मौसम विभाग ने राज्य के नौ जिलों एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और कासरगोड के अलावा कोझिकोड, वायनाड और कन्नूर के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

    भारी बारिश ने ली तीन लोगों की जान

    सरकारी सूत्रों के मुताबिक, रविवार को भारी बारिश के कारण हुई अलग-अलग घटनाओं में कुल तीन लोगों की जान चली गई है। वायनाड जिले के दो नाबालिग लड़के, जिनमें नाम हादी और हशीर बताए जा रहे हैं। उनकी रविवार को उस समय जान चली गई, जब वे ट्यूशन क्लास के लिए जाते समय एक तालाब में गिर गए थे। इसके अलावा त्रिशूर जिले में रविवार को एक किशोर डूब गया था।

    मौसम विभाग ने 26 जुलाई तक के लिए जारी किया अलर्ट

    इस बीच, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि इडुक्की, वायनाड और कासरगोड जिलों में कुछ राहत शिविर खोले गए हैं और अब तक 38 लोगों को वहां रखा गया है। प्राधिकरण ने यह भी कहा कि राज्य भर में पेड़ों की कटाई, घरों और अन्य इमारतों को नुकसान पहुंचने के कई मामले सामने आए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 23 जुलाई से 26 जुलाई तक केरल के अधिकांश स्थानों पर गरज के साथ बारिश की भविष्यवाणी की है।

    comedy show banner
    comedy show banner