बेंगलुरु में मूसलाधार बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट; बाढ़ को लेकर अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश
कर्नाटक में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। बेंगलुरु सिटी के कई हिस्सों में मंगलवार को एक बार फिर बारिश शुरू हो गई। बारिश की वजह से कई जगह जलभराव की समस्या भी सामने आई है।

बेंगलुरु, एएनआई। बेंगलुरु के कई हिस्सों में मंगलवार को तेज बारिश हुई। आईएमडी ने बेंगलुरु के लिए येलो अलर्ट जारी करते हुए आसपास के इलाकों में अगले पांच दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के अधिकारियों ने यह भी अनुमान लगाया है कि बेंगलुरु के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। मौसम विभाग ने लोगों को राज्य के कुछ हिस्सों में भारी बारिश के कारण खराब मौसम और बिजली गुल होने को लेकर अलर्ट किया है।
#WATCH | Karnataka: Heavy rain lashes several parts of Bengaluru city.
(Visuals from Shivajinagara) pic.twitter.com/VNITcS6PHf
— ANI (@ANI) May 30, 2023
अधिकारियों को बाढ़ को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश
कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री और बेंगलुरु के विकास मंत्री डीके शिवकुमार ने सोमवार को बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका (बीबीएमपी) के अधिकारियों को शहर में बाढ़ को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया।
'हम नहीं चाहते वैश्विक स्तर पर धूमिल हो छवि'
रिपोर्ट के मुताबिक, शिवकुमार ने बीबीएमपी अधिकारियों से कहा, "हम नहीं चाहते कि बेंगलुरु का नाम वैश्विक स्तर पर धूमिल हो। हम में से किसी से भी ज्यादा, शहरी बाढ़ के कारण शहर की छवि दांव पर है। इस समस्या को हल करना हमारी जिम्मेदारी है। अधिकारियों को दंडित करना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन आपको इसके लिए गुंजाइश नहीं देनी चाहिए। अच्छे काम करें और सरकार के लिए एक अच्छा नाम लाएं।"
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।