Weather Updates: पहाड़ों पर बारिश से हाहाकार, रोकी गई केदारनाथ यात्रा; दिल्ली में आज बंद रहेंगे सभी स्कूल
बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं के चलते बुधवार को उत्तराखंड उत्तर प्रदेश व दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश हुई। बारिश इतनी हुई कि दिल्ली सरकार को आज के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश देना पड़ा। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद व बदायूं में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।
जागरण टीम, नई दिल्ली। बंगाल की खाड़ी से आ रहीं नम हवाओं के चलते बुधवार को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश व दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर भारत के कई राज्यों में जोरदार बारिश हुई। उत्तराखंड में टिहरी और रुद्रप्रयाग जिले में बादल फटने से व्यापक नुकसान हुआ है।
रुद्रप्रयाग में केदारनाथ पैदल मार्ग बादल फटने से कई स्थानों पर ध्वस्त हो गया है। इसके चलते तीर्थ यात्रियों को पड़ावों पर ही रुकने को कहा गया है। टिहरी के घनसाली में गदेरे में उफान आने से सड़क किनारे बना रेस्टोरेंट बह गया। इसमें रेस्टोरेंट संचालक व उसकी पत्नी की मौत हो गई। सड़क किनारे खड़े आठ से 10 वाहन भी बह गए।
देहरादून और हल्द्वानी में एक-एक युवक नदी में बहा
उत्तराखंड में मंदाकिनी नदी का जलस्तर बढ़ने से गौरीकुंड में तप्तकुंड क्षेत्र और सोनप्रयाग में पार्किंग खाली करा दी गई। हरिद्वार में अतिवृष्टि से मकान की छत गिरने से दो बच्चों की मौत हो गई। इस बीच देहरादून और हल्द्वानी में एक-एक युवक नदी में बह गए।
उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर नेताला और बिशनपुर के पास पहाड़ी से मलबा और पत्थर गिरे। इस कारण मार्ग करीब दो घंटे बंद रहा और 200 कांवड़ यात्री फंसे रहे। शासन ने गुरुवार के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में चारधाम यात्रा पंजीकरण स्थगित कर दिया है। सात जिलों के स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया गया।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद व बदायूं में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। वाराणसी में सभी प्रमुख घाटों का आपसी संपर्क पूरी तरह टूटने के साथ ही दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती स्थल और मणिकर्णिका घाट पर चिता स्थल और ऊपर कर दिया गया है। आजमगढ़ में सरयू का जलस्तर खतरा बिंदु के करीब पहुंच गया है।
हरियाणा आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया
हरियाणा के 10 जिलों जींद, करनाल, पानीपत, सोनीपत, सिरसा, अंबाला, हिसार, भिवानी, रोहतक व यमुनानगर में तेज वर्षा हुई। गुरुवार को भी हरियाणा के अलग-अलग जिलों के लिए वर्षा का आरेंज और यलो अलर्ट जारी किया गया है।
बिहार में मानसून पड़ा कमजोर
बिहार में मानसून के कमजोर पड़ने एवं सामान्य से 37 प्रतिशत कम वर्षा होने के कारण धान की रोपाई आधी भी नहीं हुई है। किसान बो¨रग से ¨सचाई कर धान की पौध बचाने का जतन कर रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों नेपाल में बांध से पानी छोड़े जाने से बिहार में बाढ़ के हालत थे।
उप्र में 12 व बिहार में 11 की मौत
समाचार एजेंसी प्रेट्र के मुताबिक उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में बारिश से जुड़ी घटनाओं में 12 लोगों की मौत हो गई। उधर, बिहार में वज्रपात से चाचा-भतीजा सहित 11 लोगों की मौत हो गई।
दिल्ली में सड़क के साथ बेसमेंट हुए लबालब
दिल्ली में बेसमेंट में संचालित कोचिंग सेंटर में पानी भरने से पिछले दिनों तीन अभ्यर्थियों की मौत हो गई थी। बुधवर को फिर अनेक जगह पर बेसमेंट के साथ ही सड़कें भी लबालब दिखीं। जलभराव से लोग जहां-तहां फंस गए। एनसीआर की भी ज्यादातर जगहों पर ऐसी ही स्थिति देखने को मिली।
तेज बारिश के कारण आज बंद रहेंगे सभी स्कूल
दिल्ली सरकार को 1 अगस्त (बृहस्पतिवार) के लिए स्कूल बंद रखने का आदेश देना पड़ा। दिल्ली सरकारी की मंत्री आतिशी ने देर रात को सोशल साइट एक्स पर पोस्ट कर बताया कि बुधवार को भारी बारिश के कारण और बृहस्पतिवार को बारिश के पूर्वानुमान के कारण राजधानी के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रहेंगे।
विस के परिसर में भरा पानी, शिवपाल ने ली चुटकी
लखनऊ में बुधवार को करीब दो घंटे की जोरदार बारिश ने नगर निगम के इंतजामों की पोल खोल दी। विधानमंडल का मानसून सत्र चल रहा था तभी बाहर सड़क से पानी गेट के अंदर घुसने लगा। इसे लेकर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने एक्स पर तस्वीरें पोस्ट कर चुटकी ली। नगर निगम मुख्यालय के बरामदों में भी पानी भर गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।