Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आंध्र प्रदेश में भारी बारिश से तबाही, 25 की मौत, 17 लापता, तमिलनाडु में नौ की जान गई, पीएम मोदी ने ली हालात की जानकारी

    By Krishna Bihari SinghEdited By:
    Updated: Sun, 21 Nov 2021 07:23 AM (IST)

    आध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं। सूबे में बाढ़ से अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 30 से अधिक लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। पढ़ें यह रिपोर्ट...

    Hero Image
    आध्र प्रदेश में मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं।

    अमरावती, पीटीआइ। आंध्र प्रदेश में शुक्रवार से कड़पा एवं अनंतपुरामु जिलों में वर्षाजनित घटनाओं में राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) के एक सदस्य समेत मरने वालों की संख्या शनिवार को बढ़कर 25 हो गई। 17 अन्य लोग अभी तक लापता हैं। वायुसेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, पुलिस एवं अग्निशमन सेवा कर्मियों ने एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत कम से कम 64 लोगों की जान बचाई है। राहत एवं बचाव में एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की 17 टीमें जुटी हैं। शनिवार को वर्षा की तीव्रता में कमी आई लेकिन लोगों को मामूली राहत मिली है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी ने सीएम से बात की

    अभी भी कई रिहाइशी इलाकों में बाढ़ का पानी भरा हुआ है। मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने कड़पा, अनंतपुरामु और चित्तूर जिले का हवाई सर्वेक्षण किया। उन्होंने कलेक्टरों से हुए नुकसान का ब्योरा मांगा है। राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक लोगों के आश्रितों को अनुग्रह राशि के रूप में पांच-पांच लाख रुपये देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री जगन से की फोन पर बात करके स्थिति की जानकारी ली है।

    मकान गिरने से पांच की मौत

    अनंतपुरामु जिले में कादिरि कस्बे में लगातार वर्षा के कारण एक निर्माणाधीन भवन ढहकर समीप के दूसरे मकान पर गिर गया। इससे दो बच्चों समेत पांच लोगों की मौत हो गई। मलबे से चार लोग सुरक्षित निकाले गए, जबकि अन्य का पता नहीं चल पाया है। समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक भारी बारिश के चलते अनंतपुर में चित्रावती नदी में आई बाढ़ में 10 लोग फंस गए थे जिनको भारतीय वायु सेना ने हेलीकाप्टर के जरिए बचाया।

    10 एक्सप्रेस ट्रेनें रद

    समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक पेन्नार नदी में रिकार्ड बाढ़ से एसपीएस नेल्लोर जिला सबसे ज्यादा प्रभावित रहा है। विजयवाड़ा मंडल के नेल्लोर-पादुगुपाडु खंड में रेलवे ट्रैक पर पानी भर जाने के कारण शनिवार और रविवार को कम से कम 10 एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।

    तमिलनाडु में भारी बारिश में मकान ढहा, नौ की जान गई

    वहीं तमिलनाडु के वेल्लौर जिले में शुक्रवार को भारी बारिश में एक मकान ढह जाने से उसमें रहने वाले नौ लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में चार महिलाएं, चार बच्चे और एक पुरुष है। परिवार जिस समय सो रहा था उसी दौरान मकान ढह गया। अग्निशमन, बचावकर्मी और पुलिस टीम तुरंत ही मौके पर पहुंच गई और घायलों को निकाला। आठ घायलों को पेरानमबेट सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    कर्नाटक के कई हिस्सों में बारिश की संभावना

    समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक तटीय कर्नाटक, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को बारिश होने की संभावना है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा जारी विज्ञप्ति में शुक्रवार को तटीय कर्नाटक के लिए आरेंज अलर्ट जारी किया गया था। शनिवार के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है और तटीय कर्नाटक के सभी जिलों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई है।

    comedy show banner
    comedy show banner