Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु में भारी बारिश ने मचाई तबाही, ट्रेनों में फंसे 500 से अधिक यात्री; मदद के लिए आगे आई भारतीय सेना

    By AgencyEdited By: Babli Kumari
    Updated: Tue, 19 Dec 2023 09:19 AM (IST)

    Tamil Nadu Rain दक्षिणी तमिलनाडु के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश ने राज्य में भारी तबाही मचा रखी है। भारी बारिश के कारण खेत सड़कें रिहायशी इलाके तथा पुल जलमग्न हो गए हैं। राज्य में भारी बारिश का असर रेल परिचालन पर भी पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान दक्षिणी तमिलनाडु में भारी से बहुत भारी बारिश संभावना है।

    Hero Image
    तमिलनाडु के दक्षिण जिलों में लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात (फोटो- ANI)

    चेन्नई, एएनआई। Tamil Nadu Rain: तमिलनाडु के दक्षिण जिलों में लगातार भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। लगातार हो रही बारिश के कारण रेल परिचालन पर भी असर पड़ा है। मूसलाधार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात के बीच दक्षिण रेलवे के श्रीवैकुंटम रेलवे स्टेशन पर 800 से ज्यादा यात्री फंसे थे जिसमें से 300 यात्रियों को निकाला गया लेकिन अभी भी 500 यात्री फंसे हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दक्षिण रेलवे ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर जानकारी देते हुए बताया कि सभी फंसे हुए यात्रियों को निकालने के लिए रेलवे ठोस प्रयास कर रहा है। बारिश से हुए बाढ़ जैसे हालात को देखते हुए दक्षिण रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट में भी बदलाव किया है। 

    भारतीय वायुसेना आपदा राहत कार्यों में कर रहा मदद

    दक्षिणी तमिलनाडु में लगातार बारिश के कारण, भारतीय वायु सेना ने सोमवार को तमिलनाडु में अभूतपूर्व बाढ़ और बारिश से निपटने के लिए भारतीय सेना से हाथ मिलाया। 

    भारतीय वायु सेना ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, "18 दिसंबर को, तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों में अभूतपूर्व बारिश हुई है। इस भारी बारिश से तिरुनेलवेली और थूथुकुडी जिलों में व्यापक बाढ़ आ गई। भारतीय वायुसेना ने तेजी से प्रतिक्रिया दी और वायु सेना स्टेशन सुलूर को मानवीय सहायता और आपदा राहत कार्यों का काम सौंपा गया जो वर्तमान में एमआई -17 वी5 हेलीकॉप्टर द्वारा किया जा रहा है।"

    भारतीय सेना ने थूथुकुडी के वासवप्पापुरम इलाके से बाढ़ प्रभावित लोगों को बचाया। उन्होंने तमिलनाडु के वसईपुरम के बाढ़ प्रभावित इलाकों से 118 लोगों को बचाया। राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के अधिकारियों ने तमिलनाडु के थूथुकुडी क्षेत्र में बचाव अभियान चलाया।

    यह भी पढ़ें- Chennai: भारी बारिश से दक्षिण तमिलनाडु में फिर त्राहि-त्राहि, बाढ़ का पानी नदियों की तरह हर तरफ उफन रहाचार जिलों में रेड अलर्ट