Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक ने फिर किया संघर्ष विराम उल्लंघन, प्लांवाला और केरी सेक्टर में गोलाबारी

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Fri, 18 Nov 2016 08:04 AM (IST)

    पाकिस्तान ने शाम सवा सात बजे फिर से 82 एमएम मोर्टार के गोले दागने शुरू कर दिए। भारतीय सेना की ओर से करारा जवाब दिया गया।

    राज्य ब्यूरो, जम्मू: नियंत्रण रेखा पर दो दिन की चुप्पी के बाद पाकिस्तान ने अखनूर के प्लांवाला, केरी सेक्टर और मंजाकोट में गुरूवार रात फिर भारी गोलाबारी की। इस दौरान भारतीय सेना ने मुंह तोड़ जवाब दिया।

    गौरतलब है कि पाकिस्तान ने पंद्रह नवंबर को अचानक प्लांवाला सेक्टर व राजौरी-पुंछ जिलों में गोलाबारी कर तीन सैनिकों समेत 4 चार लोगों को घायल कर दहशत फैला दी थी। इसके बाद प्लांवाला से दो हजार लोग कैंपों में आ गए थे। दो रातें कैंपों में बिताने के बाद गुरुवार को 1700 लोग हिम्मत जुटाकर सुबह घरों में लौटे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाकिस्तान ने शाम सवा सात बजे फिर से 82 एमएम मोर्टार के गोले दागने शुरू कर दिए। भारतीय सेना की ओर से करारा जवाब दिया गया। पाकिस्तान प्लांवाला सेक्टर के खौड़, प्लांवाला, प्लातन, पंजतूत, सामुआ, गिगरियाल, चपरियाल, गिगरयाल, छन्नी दवानो गांवों पर गोले दाग रहा है।

    सीमा से सटे गांवों के सैकड़ों लोग रात बिताने के लिए सुरक्षित जगहों पर आ गए हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान गोलाबारी में अब तक 14 सुरक्षा कर्मियों समेत 26 लोगों की जान गई है। 90 लोग घायल हुए हैं।

    पढ़ें- अक्टूबर तक पाकिस्तान ने 369 बार किया संघर्ष विराम का उल्लंघन