Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Weather Update: महाराष्ट्र-गुजरात में जमकर बरसेंगे बदरा, राजस्थान में भी भारी बारिश का अनुमान; 3 राज्यों में IMD का रेड अलर्ट जारी

    Updated: Tue, 23 Jul 2024 04:52 PM (IST)

    Weather Update भारतीय मौसम विभाग ने मंगलवार को कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। IMD ने गुजरात महाराष्ट्र और पूर्वी मध्य प्रदेश में भारी वर्षा की संभावना जताई है। इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने ये भविष्यवाणी आज और कल यानी 23 जुलाई और 24 जुलाई के लिए की है।

    Hero Image
    Weather Update Today: जानिए अपने राज्यों के मौसम का ताजा अपडेट (फाइल फोटो)

    ऑनलाइन डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने मंगलवार (23 जुलाई) के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने जिन राज्यों के लिए भविष्यवाणी जताई है उसमें गुजरात, महाराष्ट्र और गोवा शामिल है। इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने भारी बारिश की संभावना जताई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, मध्य प्रदेश, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और ओडिशा के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

    इन राज्यों के अलावा मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कई स्थानों (दिल्ली विश्वविद्यालय, सिविल लाइंस, कश्मीरी गेट, सीलमपुर, शहादरा, विवेक विहार, पटेल नगर, लाल किला, प्रीत विहार, बुद्ध जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन) पर हल्की से मध्यम वर्षा के साथ हल्की आंधी और बिजली गिरने की संभावना है।

    उत्तर-पश्चिम भारत के लिए IMD का पूर्वानुमान

    मौसम एजेंसी ने 23 जुलाई को उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा में और 23 और 24 जुलाई को राजस्थान में 'बहुत भारी वर्षा' की संभावना जताई है। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 26 जुलाई तक भारी वर्षा होने की संभावना है। वहीं,  पंजाब और हरियाणा में 24 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश में भी 26 जुलाई तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

    यह भी पढ़ें- Weather Update: दिल्ली-UP और राजस्थान के अलावा 8 राज्यों में आज मानसून होगा मेहरबान, पढ़ें अपने शहर के मौसम का हाल