Heatwave In India: आसमान से बरसेगी आग! कितने दिनों तक चलेगी हीटवेव? गर्मी को लेकर IMD का नया अपडेट
Heatwave In India देश के ज्यादातर राज्यों में गर्मी की शुरुआत हो चुकी है। इसी बीच आईएमडी ने बताया कि इस साल देश में हीटवेव दिनों की संख्या में इजाफा होने जा रहा है। आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा कि इस बार की गर्मियों के दौरान दिल्ली एनसीआर सहित देशभर में लू वाले दिनों की संख्या 15 से 20 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदल चुका है। देश के ज्यादातर राज्यों में पारा धीरे-धीरे चढ़ने लगा है। कई राज्यों में तो तापमान 30 डिग्री पहुंच चुका है। पूरे दिन धूप निकलने के कारण तापमान काफी तेजी से बढ़ा है।
दिल्ली में मंगलवार इस सीजन का सबसे गर्म दिन रहा। इसी बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी के दिनों की संख्या लगभग दोगुनी होने का अनुमान लगाया है।
पश्चिम और मध्य भारत में इस साल सामान्य से अधिक पड़ेगी गर्मी
आईएमडी की वैज्ञानिक सोमा सेन रॉय ने कहा, “आम तौर पर गर्मियों के मौसम में 5-6 दिनों तक हीटवेव का दौर रहता है, लेकिन इस साल गर्मी के मौसम में पश्चिम और मध्य भारत में सामान्य से थोड़ी अधिक गर्मी पड़ने की आशंका है। इस साल हमें 10 से 12 दिन की उम्मीद है, जो सामान्य से दोगुना है।” उन्होंने आगे कहा कि यह एक मौसमी पूर्वानुमान है और इसका मतलब यह नहीं है कि मौसम के सभी दिन सामान्य से अधिक होंगे।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उत्तर-पश्चिम भारत में गर्मी के दिनों की संख्या लगभग दोगुनी होने का अनुमान लगाया है, इसलिए सामान्य से अधिक गर्मी के लिए तैयार रहें।
लू करेगी परेशान
काउंसिल ऑन एनर्जी, एनवायरनमेंट एंड वाटर (सीईईडब्ल्यू) का दावा है कि इस बार की गर्मियों के दौरान दिल्ली एनसीआर सहित देशभर में लू वाले दिनों की संख्या 15 से 20 प्रतिशत तक का इजाफा हो सकता है।
मौसम विभाग से मिले इनपुट के आधार पर सीईईडब्ल्यू ने एक विश्लेषण जारी कर यह भी कहा कि वर्षा में बहुत ज्यादा अनिश्चितता दिखाई दे रही है, जैसे मानसून में भी देरी हो रही है। इसीलिए लू का प्रभाव बढ़ रहा है, प्रभावित हीट आइलैंड भी बढ़ रहे हैं। यहां तक कि लू का ओवरऑल सीजन बढ़ रहा है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।