'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज, दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को दी गई है चुनौती
सुप्रीम कोर्ट बुधवार को कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड के आरोपित की याचिका पर सुनवाई करेगा। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जायमाल्या बागची की पीठ ने मंगलवार को कहा कि उदयपुर फाइल्स कन्हैया लाल टेलर मर्डर की रिलीज पर रोक लगाने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली फिल्म निर्माताओं की याचिका 16 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है।

पीटीआई, नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट बुधवार को कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड के आरोपित की याचिका पर सुनवाई करेगा। याचिका में इस मामले पर आधारित फिल्म उदयपुर फाइल्स की रिलीज का विरोध किया गया है।
16 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध
जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जायमाल्या बागची की पीठ ने मंगलवार को कहा कि उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर की रिलीज पर रोक लगाने के दिल्ली हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली फिल्म निर्माताओं की याचिका 16 जुलाई को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध की गई है।
सुनवाई पूरी होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग
सुप्रीम कोर्ट में यह याचिका मोहम्मद जावेद ने दायर की थी, जो कन्हैया लाल हत्याकांड मामले में आठवां आरोपित है। उसने मामले की सुनवाई पूरी होने तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की।
कन्हैया लाल के आरोपितों की याचिका पर भी सुनवाई
आरोपितों की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता मेनका गुरुस्वामी ने कहा कि यह मामला निष्पक्ष सुनवाई के अधिकार से संबंधित है और उन्होंने पीठ से फिल्म निर्माताओं की याचिकाओं के साथ उनकी याचिका पर भी सुनवाई करने का आग्रह किया।
पीठ ने गुरुस्वामी से कहा कि 16 जुलाई को याचिका पर सुनवाई करेंगे। एक साथ या अलग-अलग, यह हम अभी नहीं कह सकते, लेकिन हम इस पर सुनवाई करेंगे।
यह भी पढ़ें- दिल्ली हाई कोर्ट ने 'उदयपुर फाइल्स' की रिलीज पर लगाई रोक, सांप्रदायिक विद्वेष भड़कने की आशंका
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।