Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगामी चुनावों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से सोमवार को देश में कोरोना के हालात की जानकारी ले सकता है चुनाव आयोग

    By Arun Kumar SinghEdited By:
    Updated: Sun, 26 Dec 2021 10:11 PM (IST)

    Assemble Elections चुनाव आयोग अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रहा है। इसके शीर्ष अधिकारी इन राज्यों में चुनावों को लेकर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ बातचीत करेंगे।

    Hero Image
    चुनाव आयोग के सदस्य कल स्वास्थ्य सचिव से बात करेंगे

    नई दिल्ली, प्रेट्र। अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से बातचीत करेंगे। इस दौरान आयोग ओमिक्रोन वैरिएंट के मद्देनजर स्वास्थ्य सचिव से देश में कोरोना के ताजा हालात की जानकारी ले सकता है। गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में अलग-अगल तिथियों को खत्म हो रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा। चुनाव आयोग द्वारा अगले महीने चुनाव तिथियों की घोषणा किए जाने की संभावना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगले महीने की जानी है इन राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा

    चुनाव आयोग राजेश भूषण से चुनाव प्रचार के लिए अपने कोरोना प्रोटोकाल, चुनाव तिथियों और मतगणना तिथियों में सुधार के लिए सुझाव भी मांग सकता है। मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त और उनके साथी चुनाव आयुक्तों का चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाने का भी कार्यक्रम है। इससे पहले चुनाव आयोग पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का दौरा कर चुका है और वहां चुनाव तैयारियों का जायजा ले चुका है।

    ओमिक्रोन वैरिएंट का विस्तार दुनिया भर में हो रहा है। भारत में भी चार सौ अधिक मामले सामने आए हैं। हालांकि, ओमिक्रोन वैरिएंट को डेल्टा की तुलना में पांच गुना तक अधिक संक्रामक माना जा रहा है। इससे यदि जनवरी में तीसरी लहर की शुरूआत भी होती है, तो वह फरवरी तक पीक पर पहुंच कर कम होनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में चुनाव आयोग सतर्क होना चाहता है।

    comedy show banner
    comedy show banner