आगामी चुनावों को लेकर स्वास्थ्य सचिव से सोमवार को देश में कोरोना के हालात की जानकारी ले सकता है चुनाव आयोग
Assemble Elections चुनाव आयोग अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तैयारी कर रहा है। इसके शीर्ष अधिकारी इन राज्यों में चुनावों को लेकर सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण के साथ बातचीत करेंगे।

नई दिल्ली, प्रेट्र। अगले साल की शुरुआत में पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारियों के मद्देनजर चुनाव आयोग के शीर्ष अधिकारी सोमवार को केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण से बातचीत करेंगे। इस दौरान आयोग ओमिक्रोन वैरिएंट के मद्देनजर स्वास्थ्य सचिव से देश में कोरोना के ताजा हालात की जानकारी ले सकता है। गोवा, पंजाब, उत्तराखंड और मणिपुर विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल मार्च में अलग-अगल तिथियों को खत्म हो रहा है। जबकि उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल मई में समाप्त होगा। चुनाव आयोग द्वारा अगले महीने चुनाव तिथियों की घोषणा किए जाने की संभावना है।
अगले महीने की जानी है इन राज्यों में चुनाव कार्यक्रम की घोषणा
चुनाव आयोग राजेश भूषण से चुनाव प्रचार के लिए अपने कोरोना प्रोटोकाल, चुनाव तिथियों और मतगणना तिथियों में सुधार के लिए सुझाव भी मांग सकता है। मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त और उनके साथी चुनाव आयुक्तों का चुनावी तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के दौरे पर जाने का भी कार्यक्रम है। इससे पहले चुनाव आयोग पंजाब, गोवा और उत्तराखंड का दौरा कर चुका है और वहां चुनाव तैयारियों का जायजा ले चुका है।
ओमिक्रोन वैरिएंट का विस्तार दुनिया भर में हो रहा है। भारत में भी चार सौ अधिक मामले सामने आए हैं। हालांकि, ओमिक्रोन वैरिएंट को डेल्टा की तुलना में पांच गुना तक अधिक संक्रामक माना जा रहा है। इससे यदि जनवरी में तीसरी लहर की शुरूआत भी होती है, तो वह फरवरी तक पीक पर पहुंच कर कम होनी शुरू हो जाएगी। ऐसे में चुनाव आयोग सतर्क होना चाहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।