Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपके किचन की ये सब्जी कई बीमारियों के लिए है रामबाण, जानें इसके 10 बड़े लाभ

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Wed, 29 Jul 2020 09:25 AM (IST)

    Parwal Ki Sabji Ke Fayde परवल कई बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। यह त्वचा संक्रमण बुखार और कब्ज के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाता रहा है।

    आपके किचन की ये सब्जी कई बीमारियों के लिए है रामबाण, जानें इसके 10 बड़े लाभ

    नई दिल्ली, जेएनएन। Parwal Ki Sabji Ke Fayde परवल की सब्जी सेहत के लिए बहुत अच्छी होती है, हालांकि यह शायद ही किसी की फेवरेट लिस्ट में आती होगी। बारिश के मौसम में प्रचुरता से मिलने वाली यह सब्जी विटामिनों से भरपूर है, जो इसे एक बेहतरीन सुपरफूड बनाते हैं। लंबे समय तक ताजी रहने वाली ये सब्जी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परवल में मौजूद पोषक तत्व: परवल में विटामिन ए, विटामिन बी 1, विटामिन बी 2 और विटामिन सी व कैल्शियम भरपूर मात्रा में होते हैं, जो हड्डियों के स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं। परवल में पोटेशियम, मैग्नीशियम, फास्फोरस और कई अन्य सूक्ष्म पोषक तत्वों की अच्छी मात्रा होती है। इस सब्जी का सबसे अच्छा गुण है कि यह कैलोरी में बहुत कम (प्रति 100 ग्राम में मात्र 24 कैलोरी) है और इसलिए परवल शरीर में कोलेस्ट्रॉल के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है। परवल कई बीमारियों के इलाज के लिए उपयोग किया जाता है। यह त्वचा संक्रमण, बुखार और कब्ज के इलाज के लिए भी इस्तेमाल किया जाता रहा है।

    परवल के 10 स्वास्थ्य लाभ

    • कफ की समस्या होने पर भी परवल असरदार माना जाता है
    • परवल फाइबर का समृद्ध स्रोत है। यह पाचन प्रक्रिया को प्रभावी करने में मदद करता है
    • परवल की सब्जी खाने से पेट की सूजन दूर होती है, और पेट में पानी भरने की गंभीर समस्या में लाभ होता है
    • सौ ग्राम परवल के छिलकों में 24 कैलोरीज होती है और इसमें मैग्नीशियम, पोटैशियम, फास्फोरस भी भरपूर मात्रा में होता है
    • परवल के बीजों या उसकी पत्त‍ियों का इस्तेमाल सिरदर्द या शरीर के किसी भाग में होने वाले दर्द के उपचार में किया जाता है
    • यदि आपका लक्ष्य वजन कम करना है, तो आप डाइट में परवल का चुनाव कर सकते हैं। यह आपको लंबे समय तक तृप्त रखेगा
    • परवल एंटीऑक्सीडेंट्स से भी भरपूर होता है, जो बढ़ती उम्र के निशानों जैसे झुर्रियों और बारीक रेखाओं को कम कर त्वचा में कसाव लाने में मदद करते हैं
    • पानी के कम सेवन और शरीर में आयरन व मिनरल्स की कमी से कब्ज की समस्या होती है। परवल को बीज समेत खाने से आप कब्ज से छुटकारा पा सकते हैं
    • परवल विभिन्न पोषक तत्वों और यौगिकों की उपस्थिति के कारण ऊतकों को साफ करके रक्त शुद्धि में भी मदद करता है, जिससे शरीर को रक्त शोधन में मदद मिलती है
    • परवल के बीज बेहद फायदेमंद होते हैं, इसलिए बीजों को भी खाने में इस्तेमाल करें। परवल के बीज शरीर में कोलेस्ट्रॉल स्तर को नियंत्रित करने और रक्त शर्करा के स्तर को कम करने में सहायक होते हैं