Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    'मेरी जांघों को पकड़ा और गर्दन पर...', NIT सिलचर के प्रोफेसर की गंदी करतूत; पुलिस ने किया गिरफ्तार

    By Agency Edited By: Prince Gourh
    Updated: Sat, 22 Mar 2025 10:46 AM (IST)

    असम के सिलचर में स्थित एनआईटी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर पर वहां की एक छात्रा ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। छात्रा के मुताबिक आरोपी प्रोफेसर ने उसे कम नंबर आने पर चर्चा के लिए अपने चैंबर में बुलाया और उसके साथ अश्लील हरकत की। छात्रा के मुताबिक कथित तौर पर उसकी जांघों को पकड़ा और पेट को भी सहलाया।

    Hero Image
    एनआईटी सिलचर में छात्रा से अश्लील हरकत (फाइल फोटो)

    पीटीआई, सिलचर। असम के सिलचर में स्थित एनआईटी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर को पुलिस ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा पर एक छात्रा ने आरोप लगाया कि उसने उसका उत्पीड़न किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कछार पुलिस अधीक्षत नुमल महत्ता ने बताया, डॉ. कोटेश्वर राजू धेनुकोंडा को NIT ने सस्पेंड कर दिया है। पीड़िता और उसके परिवार द्वारा दर्ज कराई गई अलग-अलग शिकायतों के आधार पर आरोपी को संस्थान के परिसर से गिरफ्तार किया गया है।

    छात्रा का क्या है आरोप?

    • एनआईटी के बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी की छात्रा ने असिस्टेंट प्रोफेसर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
    • कार्रवाई की मांग करते हुए छात्रा ने रातभर प्रदर्शन भी किया था।
    • पीड़िता के मुताबिक, प्रोफेसर ने उसे अपने चैंबर में बुलाकर कथित तौर पर उसका यौन उत्पीड़न किया।
    • पीड़िता के मुताबिक, प्रोफेसर ने उसके कम ग्रेड पर चर्चा करने के लिए अपने चैंबर में बुलाया और अनुचित तरीके से उसे छुआ।

    पीड़िता की चिट्ठी हुई वायरल

    वायरल चिट्ठी में पीड़िता ने प्रोफेसर पर आरोप लगाते हुए कहा, "प्रोफेसर ने मुझे अपने पास बैठने को कहा और पूछा कि कम ग्रेड क्यों मिलते हैं। उसने मेरे हाथ को पकड़ना शुरू किया और उंगलियां छूने लगा। फिर प्रोफेसर ने धीरे-धीरे मेरी जांघों को पकड़ लिया। उसने मेरे सामने अपने कम्प्यूटर पर अश्लील गाने बजाना भी शुरू कर दिया।"

    पीड़िता ने चिट्ठी में आगे बताया, "प्रोफेसर ने मेरे पेट को छुआ और उसे सहलाया। मैं रोने लगी लेकिन वह नहीं रुका। उसने मुझे सहज होने और अपने पैर ठीक से फैलाने को कहा। इसके बाद उसने पीछे से मेरी गर्दन पकड़ ली।"

    आरोपी हुआ गिरफ्तार

    पुलिस ने बताया कि शुरुआत में आरोपी ने खुद को छिपाने की कोशिश की। उसने अपने क्वार्टर का दरवाजा बाहर से बंद कर लिया, लेकिन मोबाइल लोकेशन से पता लगाकर शुक्रवार शाम को उसे हिरासत में लिया गया। उसके बाद भारतीय न्याय संहिता के अलग-अलग प्रावधानों के तहत उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

    रजिस्ट्रार ने क्या कहा?

    रजिस्ट्रार अशिम रॉय ने कहा कि जिस चैंबर में पीड़िता के साथ कथित घटना घटी है उसे सील कर दिया गया है। पीड़िता को सभी जरूरी हेल्प दी जा रही है, ताकि वह सुरक्षित और सहज महसूस करे। मामले को जांच के लिए संस्थान की आंतरिक शिकायत समिति (ICC) को भेज दिया गया है।

    World Water Day 2025: हर साल बाढ़ से जूझते असम के गांवों के लिए आशा की किरण बना मोबाइल वॉटर ट्रीटमेंट यूनिट