Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HD Revanna Bail: अपहरण मामले में गिरफ्तार एचडी रेवन्ना को मिली जमानत, इस दिन जेल से रिहा होंगे JDS विधायक

    By Agency Edited By: Sonu Gupta
    Updated: Mon, 13 May 2024 09:44 PM (IST)

    कर्नाटक के पूर्व मंत्री और जदएस विधायक एचडी रेवन्ना को विशेष अदालत ने जमानत दे दी। एसआईटी ने उनको चार मई को एक महिला के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था।मंगलवार को उनके जेल से रिहा होने की संभावना है।यह मामला महिला के बेटे की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था जिसने आरोप लगाया था कि रेवन्ना के बेटे प्रज्वल ने उसकी मां का यौन शोषण किया था।

    Hero Image
    अपहरण मामले में गिरफ्तार एचडी रेवन्ना को मिली जमानत। फाइल फोटो।

    पीटीआई, बेंगलुरु। कर्नाटक के पूर्व मंत्री और जदएस विधायक एचडी रेवन्ना को विशेष अदालत ने सोमवार को जमानत दे दी। एसआईटी ने उनको चार मई को एक महिला के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था। विशेष अदालत के न्यायाधीश संतोष गजानन भट्ट ने मामले की सुनवाई की और रेवन्ना को सशर्त जमानत दे दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेवन्ना को कई शर्तों को मिली जमानत

    जमानत देते समय अदालत ने रेवन्ना पर कई शर्तें लगाईं। इसके अनुसार रेवन्ना को पांच लाख रुपये का बांड भरने पर जमानत दी जाएगी। उन्हें देश छोड़ने की अनुमति नहीं होगी और वह पीड़ित या मामले के अन्य संबंधित पक्षों को प्रभावित करने की कोशिश नहीं करेंगे।

    कल हो सकते हैं जेल से रिहा

    मंगलवार को उनके जेल से रिहा होने की संभावना है। यह मामला महिला के बेटे की शिकायत के बाद दर्ज किया गया था, जिसने आरोप लगाया था कि रेवन्ना के बेटे प्रज्वल ने उसकी मां का यौन शोषण किया था।

    इस मामले में हुई थी गिरफ्तारी

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि प्रज्वल के खिलाफ गवाही देने से रोकने के लिए महिला का कथित तौर पर अपहरण किया गया था। रेवन्ना की तीन दिन की पुलिस हिरासत आठ मई को समाप्त हो गई थी। इसके बाद उन्हें अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट में पेश किया गया, जिसने उन्हें 14 मई तक सात दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।  

    यह भी पढ़ेंः महिला फार्मासिस्ट के हत्यारे को अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा, दोस्ती खत्म करने से नाराज श्यामजीत ने की थी हत्या

    India-Canada row: 'कनाडा ने नहीं...', विदेश मंत्री जयशंकर ने आतंकी निज्जर हत्याकांड में चौथी गिरफ्तारी पर ट्रूडो को दिखाया आईना