Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Karnataka: एकसाथ मंच पर नजर आए कुमारस्वामी और येदियुरप्पा, बोले- विफल रही सिद्दरमैया सरकार

    By AgencyEdited By: Anurag Gupta
    Updated: Wed, 27 Sep 2023 05:08 PM (IST)

    भाजपा ने कावेरी जल मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कुमारस्वामी भी शामिल हुए। दरअसल जेडीएस के राजग में शामिल होने के बाद यह पहला मौका था जब कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा के साथ गिले-शिकवे मिटाकर मंच साझा किया। वहीं कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा करने में सिद्दरमैया सरकार विफल रही।

    Hero Image
    कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी (फोटो: एएनआई)

    बेंगलुरु, एएनआई। कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और जनता दल (सेक्युलर) नेता एचडी कुमारस्वामी ने बुधवार को बेंगलुरु में कावेरी जल मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुमारस्वामी और भाजपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा एकसाथ नजर आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: NDA का बढ़ा कुनबा, JDS की औपचारिक एंट्री; शाह से मिलने के बाद कुमारस्वामी ने कही बड़ी बात

    बता दें कि भाजपा ने कावेरी जल मुद्दे को लेकर कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में कुमारस्वामी भी शामिल हुए। दरअसल, जेडीएस के राजग में शामिल होने के बाद यह पहला मौका था जब कुमारस्वामी ने येदियुरप्पा के साथ गिले-शिकवे मिटाकर मंच साझा किया।

    राजग का बढ़ा कुनबा

    आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर जेडीएस ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। हाल ही में कुमारस्वामी ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत से मुलाकात की थी। इस मुलाकात के साथ ही जेडीएस की राजग में औपचारिक एंट्री हो गई थी। ऐसे में भाजपा और जेडीएस मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, सीट शेयरिंग के विषय पर कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है।

    क्या कुछ बोले कुमारस्वामी?

    कांग्रेस सरकार को घेरते हुए कुमारस्वामी ने कहा कि किसानों के हितों की रक्षा करने में सिद्दरमैया सरकार विफल रही। वे अब किसानों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं, इसलिए जेडीएस और भाजपा विरोध कर रही हैं।

    यह भी पढ़ें: BJP से हाथ मिलाते ही JDS में लगी इस्तीफों की झड़ी, पार्टी उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

    वहीं, जेडीएस के एनडीए में शामिल होने पर भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा ने कहा कि संयुक्त लड़ाई समय की जरूरत है।