Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Army: पूर्वी सिक्किम में भारतीय सेना के दो जवानों की मौत, ऑपरेशनल ड्यूटी पर थे तैनात

    By AgencyEdited By: Nidhi Avinash
    Updated: Wed, 09 Aug 2023 07:44 AM (IST)

    पूर्वी सिक्किम में ड्यूटी के दौरान एक वाहन में यात्रा कर रहे दो भारतीय जवानों (Two Army Jawans) की मौत हो गई। दोनों मृत जवानों की पहचान हवलदार एस मैती और नायक परवे किशोर के रूप में की गई है। भारतीय सेना ने लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सोशल मीडिया पर दिवंगत बहादुरों को श्रद्धांजलि दी गई है।

    Hero Image
    हवलदार एस मैती Left नायक परवे Right

    नई दिल्ली, एजेंसी। देश के उत्तर पूर्वी राज्य सिक्किम में भारतीय सेना के दो जवानों की मौत हो गई। सेना ने 8 अगस्त की शाम एक बयान जारी कर बताया कि हवलदार एस मैती और नायक परवे किशोर पूर्वी सिक्किम में एक ऑपरेशनल ड्यूटी के समय शहीद हो गए। हालांकि, उनकी मौत कैसे हुई इसका अब तक कोई कारण स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय सेना ने जारी किया बयान

    भारतीय सेना ने दोनों जवानों की मौत पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। भारतीय सेना के एक अधिकारी ने एक बयान में कहा, 'हवलदार एस मैती और नायक परवे किशोर ने पूर्वी सिक्किम में ऑपरेशनल ड्यूटी के दौरान वाहन चलाते समय अपनी जान गंवा दी।'

    दिवंगत बहादुरों को दी गई श्रद्धांजलि

    सोशल मीडिया पर दिवंगत बहादुरों को श्रद्धांजलि दी गई। एक्स (Twitter) पर एक सोशल मीडिया यूजर ने पोस्ट किया, 'इन बहादुर सैनिकों ने अपने देश की सेवा में अपनी जान दे दी। हम उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेंगे। हवलदार एस मैती और नायक परवे किशोर के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।'