Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Haryana Election: हरियाणा की 20 सीटों पर फिर होंगे चुनाव? सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

    By Agency Edited By: Mahen Khanna
    Updated: Wed, 16 Oct 2024 04:31 PM (IST)

    Haryana Election चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में दोबारा चुनाव कराने के लिए याचिका दायर की गई है। याचिका में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी और संदिग्ध नतीजों का आरोप लगाया गया है। याचिका में कहा गया है वास्तव में कुछ मामलों में एक ही मतदान केंद्र में इस्तेमाल की गई ईवीएम में यह विसंगति पाई गई।

    Hero Image
    Haryana Election सुप्रीम कोर्ट पहुंचा हरियाणा चुनाव का मामला।

    एजेंसी, नई दिल्ली। Haryana Election हरियाणा में 20 विधानसभा सीटों पर फिर से चुनाव कराने की मांग उठी है। चुनाव आयोग को निर्देश देने की मांग करते हुए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की गई है। याचिका में इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में गड़बड़ी और संदिग्ध नतीजों का आरोप लगाया गया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर

    • दरअसल, प्रिया मिश्रा और विकास बंसल ने अधिवक्ता नरेंद्र मिश्रा के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें कहा गया था कि चुनाव आयोग (ईसीआई) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) के माध्यम से राज्य विधानसभाओं के चुनाव की घोषणा सटीकता के आधार पर की है।
    • याचिका में कहा गया कि यह पता चला है कि कुछ ईवीएम मशीनें 99 प्रतिशत बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं, जबकि कुछ ईवीएम मशीनें 80 प्रतिशत से कम बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं। जबकि अन्य ईवीएम 60-70 प्रतिशत बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं।
    • याचिकाकर्ता ने कांग्रेस पार्टी द्वारा भारतीय चुनाव आयोग के समक्ष शिकायतकर्ता प्रस्तुतिकरण देने का भी हवाला दिया।

    याचिका में दी गई ये दलील

    याचिका में कहा गया है, वास्तव में कुछ मामलों में एक ही मतदान केंद्र में इस्तेमाल की गई ईवीएम में यह विसंगति पाई गई। पता चलने पर भारतीय नोटेशनल कांग्रेस के उम्मीदवारों ने संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के समक्ष इस मुद्दे को उठाया, हालांकि अधिकांश स्थानों पर इस संबंध में कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली और इसे भ्रष्ट चुनावी प्रथाओं के अंतर्गत शामिल किया गया।

    याचिका में कहा गया है, "कुछ ईवीएम मशीनें 99 प्रतिशत बैटरी क्षमता पर काम कर रही थीं और कुछ 99 प्रतिशत से कम लेकिन 70 प्रतिशत तक काम कर रही थीं, जो परिणाम के दिन चार्जिंग प्वाइंट से चुनाव में बचे प्रतिशत से बहुत अधिक है।"

    याचिका में यह भी कहा गया

    याचिकाकर्ता ने भारत के चुनाव आयोग को फॉर्म 17 सी के साथ सभी तीन मतदान डेटा प्रकाशित करने और ईवीएम मशीनों और चुनाव प्रमाण पत्रों की घोषणा को संग्रहीत करने का निर्देश देने की भी मांग की। याचिकाकर्ताओं ने कहा कि उन्होंने यह जनहित याचिका भारतीय संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत दायर की है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि चुनावी अनियमितताओं के कारण लोकतांत्रिक प्रक्रिया बाधित न हो और स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव तथा कानून का शासन सुनिश्चित हो।

    यह भी पढ़ें-  'मैं निष्ठावान कार्यकर्ता... चपरासी बनाए तो भी काम करूंगा', चुनाव से पहले CM बनने के बयान पर अब क्या बोले अनिल विज?