Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मध्य प्रदेश : अमेरिका में खुशियों की बास्केट भरेगा हर्षवर्धन, केबा प्रेपरेट्री स्कूल में हुआ चयन

    By Neel RajputEdited By:
    Updated: Wed, 24 Mar 2021 07:09 PM (IST)

    भारत के तमाम बच्चों की तरह ही हर्षवर्धन भी क्रिकेटर बनना चाहते थे। मजबूत कद-काठी को देखते हुए कोच ने बास्केटबॉल खेलने की सलाह दी और फिर जो सफर शुरू हुआ वह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया है।

    Hero Image
    यह उपलब्धि पाने वाले मध्य प्रदेश से पहले जबकि एनबीए अकादमी से पांचवें खिलाड़ी

    ग्वालियर, जेएनएन। मध्य प्रदेश के ग्वालियर और गुना शहरों का नाम सुनते ही जो पहली तस्वीर आंखों में उभरती है वह चंबल के बीहड़ और बागियों की होती है। मगर अब यहीं का एक युवा हर्षवर्धन सिंह तोमर यह तस्वीर बदलने जा रहा है। हर्षवर्धन का चयन एनबीए अकादमी द्वारा अमेरिका के केबा (केईबीए) प्रेपरेट्री स्कूल में हुआ। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे मध्य प्रदेश से पहले जबकि भारतीय एनबीए अकादमी से यह उपलब्धि पाने वाले पांचवें पुरुष बास्केटबॉल खिलाड़ी हैं। देश में अब तक ऐसे सिर्फ 16 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारत के तमाम बच्चों की तरह ही हर्षवर्धन भी क्रिकेटर बनना चाहते थे। मजबूत कद-काठी को देखते हुए कोच ने बास्केटबॉल खेलने की सलाह दी और फिर जो सफर शुरू हुआ वह अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच गया। हर्षवर्धन ने कहा कि बचपन से ही मेरी ऊंचाई अच्छी है और वजन भी ज्यादा था। मेरी मम्मी तृप्ति तोमर भी बास्केटबॉल खिलाड़ी रही हैं और उन्होंने मुझे इस खेल के लिए प्रोत्साहित किया। मैं बास्केटबॉल के बारे में ज्यादा नहीं जानता था। मेरे प्रारंभिक कोच रूपसिंह परिहार ने मेरी बहुत मदद की। इसके बाद एनबीए अकादमी ने भी मेरी प्रतिभा को तराशने और बेहतर खिलाड़ी बनाने में बहुत मदद की। यही वजह है कि मैं अंतरराष्ट्रीय स्तर तक पहुंच सका। 

    वर्ष 2018 में नोएडा स्थित एनबीए अकादमी द्वारा देशभर के 81 हजार खिलाडि़यों में से 45 का चयन किया गया। तीन दिन तक इनके ट्रायल्स हुए और इनमें से आठ खिलाडि़यों को चुना गया, जिनमें हर्षवर्धन भी शामिल था। अब इन आठ खिलाडि़यों में से सिर्फ हर्षवर्धन को अमेरिका में अपना हुनर दिखाने का मौका मिल रहा है। वह एक साल के अनुबंध पर सिनसिनाटी, ओहिओ स्थित स्कूल जा रहे हैं। 

    हर्षवर्धन ने आगे कहा कि कई युवा मुझसे सलाह लेते हैं, तो अच्छा लगता है कि अब बास्केटबॉल के प्रति रुझान बढ़ रहा है। लोग पूछते हैं कि कद कैसे बढ़ाएं तो मैं कहता हूं कि कद से ज्यादा तकनीक और गति महत्वपूर्ण है। आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतनी सफलता मिलेगी। उन्होंने कहा कि मेरा सपना है कि देश का नाम रोशन करूं। यदि मैं अपने अच्छे खेल से ऐसा कर सका तो इससे बेहतर कुछ नहीं होगा। मैं इसके लिए कड़ी मेहनत करता हूं। कोरोना काल में लगे लॉकडाउन के दौरान मैं फिटनेस पर तो ध्यान दे रहा था लेकिन अभ्यास ठीक से नहीं हो सका।

    उन्होंने कहा कि नए देश में रहने में मुझे कोई दिक्कत नहीं होगी। इससे पहले मैं इटली में रह चुका हूं और तब वहां भाषा की समस्या आती थी। अमेरिका में यह दिक्कत नहीं है। यूरोप में मेरे कई खिलाड़ी दोस्त हैं जिनकी मदद रहेगी। अभी हर्षवर्धन की उम्र 20 साल है। वे 14 साल की उम्र से मध्य प्रदेश की टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। भारत की जूनियर टीमों में भी शामिल रहे हैं। 

    कोच का मार्गदर्शन

    हर्षवर्धन ने बताया कि मेरे कोच रूपसिंह और राजेश्वर राव से मैं चर्चा करता रहता हूं। इन्होंने सिखाया है कि हमेशा मेहनत करो। एक बार में एक ही चीज पर मेहनत करें। बहुत सी चीजों पर ध्यान देने से एकाग्रता भंग होती है। अभ्यास करते रहें, क्योंकि इसका फल जरूर मिलता है।

    मां का सपना पूरा किया

    हर्षवर्धन की मां तृप्ति और पिता वीपी सिंह ने हमेशा उन्हें खेल में आगे बढ़ने में प्रोत्साहित किया। मां तृप्ति बताती हैं कि मैं भी बास्केटबॉल की राष्ट्रीय स्तर की खिलाड़ी रही हूं। मगर पन्ना जैसी छोटी जगह पर सुविधाएं नहीं थी। अब बेटा मेरा सपना पूरा कर रहा है।

    comedy show banner