Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    14 वर्ष की उम्र में आठवीं के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई, आइटी को बनाया करियर का रास्ता

    By Sanjay PokhriyalEdited By:
    Updated: Wed, 20 Nov 2019 11:01 AM (IST)

    14 साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ देने के सवाल पर हर्षिता ने कहा कि वह कॉमन कोर्स नहीं करना चाहती थीं क्योंकि उन्हें आइटी के क्षेत्र में ही करियर बनाना था।

    14 वर्ष की उम्र में आठवीं के बाद छोड़ दी थी पढ़ाई, आइटी को बनाया करियर का रास्ता

    संजीव गुप्ता, सहारनपुर। मोबाइल ऐप की दुनिया में प्रतिभा का लोहा मनवा चुकीं उत्तर प्रदेश के सहारनपुर की 18 वर्षीय हर्षिता अरोड़ा अब अमेरिका के विश्वप्रसिद्ध मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआइटी) विवि से ग्रेजुएशन करेंगी। फिलहाल उनकी पढ़ाई कक्षा आठ तक ही सीमित है। 14 वर्ष की उम्र में आठवीं के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी थी और कंप्यूटर (आइटी) को करियर का साधन व ध्येय बना लिया। गत वर्ष हर्षिता तब चर्चा में आईं, जब उनका बनाया ऐप दुनिया में छा गया। यह उपलब्धि हासिल करते वक्त उनकी उम्र 16 वर्ष कुछ माह और शैक्षिक योग्यता केवल आठवीं पास ही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हर्षिता ने बनाया एप्लीकेशन 

    जनवरी, 2018 में हर्षिता ने ऐसा एप्लिकेशन बनाया, जो 32 देशों के 1000 से भी अधिक क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों के बारे में लाइव अपडेट देता। एक महीने से भी कम समय में यह आइओएस ऐप सबसे अधिक मांग वाले पेड एप्स में से एक बन गया। चौदह साल की उम्र में पढ़ाई छोड़ देने के सवाल पर हर्षिता ने कहा कि वह कॉमन कोर्स नहीं करना चाहती थीं, क्योंकि उन्हें आइटी के क्षेत्र में ही करियर बनाना था, जिसके लिए बेसिक शिक्षा और विषयों की आवश्यकता नहीं थी। उन्होंने आइटी में ही अपने ज्ञान का विस्तार किया और कड़ा अभ्यास भी।

    ऐप डेवलपर बनने के लिए किया कठिन परिश्रम

    हर्षिता के पिता रवींद्र सिंह अरोड़ा ऑटो फाइनेंसर और मां जसविंदर कौर गृहिणी हैं। हर्षिता ने प्राथमिक शिक्षा एथेनिया व पाइनहॉल स्कूल से ली। कक्षा-8 की पढ़ाई उन्होंने पाइनवुड स्कूल से की। ऐप डेवलपर (प्रोगामर) बनने के लिए उन्होंने 14-15 वर्ष की अवस्था से ही कठिन परिश्रम शुरू कर दिया था। फिर सेल्सफोर्स में इंटर्नशिप करने बेंगलुरु चली गईं। इसके बाद 2016 में एमआइटी के एमआइटी लॉन्च (हाईस्कूल उद्यमिता कार्यक्रम) में भाग लिया। वहां फाइनेंस श्रेणी के लिए ऐप तैयार किया, जो सुपरहिट साबित हुआ।

    भारत की शिक्षा प्रणाली को दिखा रहीं आईना

    भारत की शिक्षा प्रणाली के सवाल पर हर्षिता का कहना है कि वह इसमें दोष नहीं निकालना चाहतीं, लेकिन इसके कॉमन कोर्सेज, अतिरिक्त विषय और पाठ्यक्रम उनके लिए नहीं हैं। बकौल हर्षिता, मैं भारतीय शिक्षण प्रणाली के दोष नहीं गिनाना चाहूंगी, लेकिन मैं जो करना चाहती हूं वह मुझे इस शिक्षा व्यवस्था में नहीं मिलेगा, इसलिए मैंने अपनी अलग राह बनाई।

    राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए भी किया है आवेदन

    पिता ने बताया कि हर्षिता ने क्रिप्टो प्राइस ट्रैकर ऐप एप्पल को 20 हजार डॉलर (करीब साढ़े 14 लाख रुपये) में बेचा। कंपनी से एक वर्ष के करार में हर्षिता को प्रतिमाह 1500 डॉलर मिले। पिछले एक वर्ष से हर्षिता अमेरिका के बॉस्टन में हैं। उन्होंने एमआइटी यूनिवर्सिटी के लिए आवेदन किया और औपचारिकताएं पूरी करने के बाद दिसंबर तक उन्हें इस विश्वविख्यात संस्थान में दाखिला मिल जाएगा। पिता के मुताबिक, हर्षिता को अमेरिका में तीन वर्ष के ओ-वन वीजा के लिए 10 बड़ी कंपनियों के सीईओ के अथॉरटी लेटर चाहिए थे। उन्हें 15 कंपनियों के सीईओ ने यह लेटर सौंपे, जिसके बाद ओ-वन वीजा मिल गया है। उन्होंने बताया कि पांच माह पूर्व हर्षिता ने राष्ट्रीय बाल पुरस्कार के लिए भी आवेदन किया है।