Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कोरोना पर मंत्रियों के समूह की बैठक, स्वास्थ्य मंत्री बोले- 10 राज्यों में 83 फीसद मामले

    By Manish PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 07 Jun 2021 12:11 PM (IST)

    स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कोरोना वायरस की स्थिति पर मंत्रियों के समूह की बैठक को संबोधित करते हुए बताया कि देश में फिलहाल कोरोना के 14 लाख से अधिक ...और पढ़ें

    Hero Image
    भारत में पिछले 24 घंटे में आए कोरोना वायरस के नए मामले 61 दिनों में सबसे कम है।

    नई दिल्ली, एएनआइ। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने देश में कोविड-19 की स्थिति पर मंत्रियों के समूह (GoM) की 28वीं बैठक को संबोधित किया। बैठक में विदेश मंत्री एस. जयशंकर, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनि चौबे भी मौजूद रहे। बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि देश में कोरोना वायरस के 14,01,609 सक्रिय मामले बचे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि 12 मई से प्रतिदिन आने वाले कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं। 14 मई से ठीक होने वाले मामले नए मामलों से अधिक हैं। 83 फीसद मामले 10 राज्यों में हैं बाकी 17 फीसद 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। 7 राज्यों में प्रतिदिन 1,000 से कम मामले आ रहे हैं।

    भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1,00,636 नए मामले सामने आए हैं, जो 61 दिनों में सबसे कम है। नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2.89 करोड़ हो गई है। इस दौरान 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या बढ़कर 3,49,186 हो गई है। वहीं, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 13,90,916 वैक्सीन लगाई गई है, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,27,86,482 पहुंच गया है।