Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक देश एक चुनाव पर मंथन जारी...हरीश साल्वे ने किया समर्थन तो जस्टिस शाह ने उठाए सवाल

    एक राष्ट्र एक चुनाव विधेयक को लेकर चल रही बैठक में संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने भरोसा जताया कि विधेयक किसी संवैधानिक प्रावधान का उल्लंघन नहीं करता है और इस आरोप को खारिज कर दिया कि इससे देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचेगा। वहीं जस्टिस शाह ने इस विधेयक पर सवाल उठाए।

    By Agency Edited By: Jeet Kumar Updated: Wed, 19 Mar 2025 02:38 AM (IST)
    Hero Image
    हरीश साल्वे और एपी शाह ने एक राष्ट्र- एक चुनाव को लेकर अलग-अलग विचार व्यक्त किए (फोटो- एक्स)

    एएनआई, नई दिल्ली। एक राष्ट्र, एक चुनाव विधेयक को लेकर चल रही बैठक में संयुक्त संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए पूर्व सॉलिसिटर जनरल हरीश साल्वे ने भरोसा जताया कि विधेयक किसी संवैधानिक प्रावधान का उल्लंघन नहीं करता है और इस आरोप को खारिज कर दिया कि इससे देश के संघीय ढांचे को नुकसान पहुंचेगा। वहीं, जस्टिस शाह ने इस विधेयक पर सवाल उठाए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बिंदुओं पर विधेयक को गलत- पूर्व मुख्य न्यायाधीश

    सूत्रों ने बताया कि दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश शाह ने कई बिंदुओं पर विधेयक को गलत ठहराया, जिसमें राज्य विधानसभा चुनावों को स्थगित करने की सिफारिश करने के लिए चुनाव आयोग को दी गई शक्ति भी शामिल है।

    कुछ सांसदों ने कहा कि शाह ने दावा किया कि यह विधेयक संविधान, लोकतांत्रिक सिद्धांतों और संघीय ढांचे का उल्लंघन करता है। हालांकि, साल्वे ने उन तर्कों को खारिज कर दिया कि एक राष्ट्र-एक चुनाव संबंधी विधेयक संविधान की बुनियादी संरचना और संघीय सिद्धांतों के खिलाफ है।