Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह महीने वनवास के बाद गुजरात की राजनीति में वापसी को तैयार हार्दिक पटेल

    By Sachin BajpaiEdited By:
    Updated: Mon, 16 Jan 2017 10:11 PM (IST)

    भाजपा के युवा तुर्क रुत्विज पटेल भाजयुमो का काम संभालेंगे वहीं लेउवा पाटीदारों का खोडलधाम ट्रस्ट राजकोट से शोभायात्रा शुरु कर खोडलमाता का प्राण प्रतिष्ठा समारोह कर रहा है।

    छह महीने वनवास के बाद गुजरात की राजनीति में वापसी को तैयार हार्दिक पटेल

    शत्रुघ्न शर्मा, अहमदाबाद। गुजरात की राजनीति में 17 जनवरी टर्निंग पॉइन्ट साबित होगा। 23 साल के युवा पाटीदार नेता हार्दिक पटेल उदयपुर में 6 माह का वनवास बिताकर जोरदार तरीके से वापसी करने वाले हैं। भाजपा के युवा तुर्क रुत्विज पटेल भाजयुमो का काम संभालेंगे वहीं लेउवा पाटीदारों का खोडलधाम ट्रस्ट राजकोट से शोभायात्रा शुरु कर खोडलमाता का प्राण प्रतिष्ठा समारोह कर रहा है।

    मंगलवार को राजस्थान से लेकर राजकोट तक पाटीदारों की धमक सुनाई देगी। पाटीदार आरक्षण आंदोलन समिति पास उदयपुर से लेकर गांधीनगर तक महारैली के जरिये हार्दिक की वापसी को यादगार बनाने में जुटी है। गुजरात हाईकोर्ट के आदेश पर जुलाई 2016 में हार्दिक ने 6 माह के लिये गुजरात छोडकर राजस्थान के अस्थायी डेरा डाला था। मंगलवार को छह माह पूरे कर हार्दिक उदयपुर में सरदार पटेल की प्रतिमा को माल्यार्पण कर गणपति मंदिर में दर्शन कर एक हजार वाहनों के काफिले के साथ गुजरात के लिये कूच करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयपुर आने की कोशिश कर रहे हार्दिक को पुलिस ने रोका

    रतनपुर चेकपोस्ट पर हजारों की संख्या में पाटीदार समाज उनका स्वागत करेगा। पास का दावा है कि यहां से हार्दिक 5 हजार वाहनों के काफिले के साथ हार्दिक रोड शो करते हुए हिम्मतनगर पहुंचेंगे जहां दो लाख से अधिक पाटीदारों का संबोधित करेंगे। शाम को गांधीनगर में पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल से मुलाकात की भी खबर है, इसके बाद हार्दिक पुणे में आयोजित छात्र संसद में शिरकत करने के लिए अहमदाबाद एयरपोर्ट से रवाना होंगे।

    हार्दिक के प्रभाव को कम करने के लिऐ भाजपा ने उन्हीं के गांव वीरमगाम के रुत्विज पटेल को युवा मोर्चा का अध्यक्ष बनाया है। मंगलवार को रुत्विज भाजपा प्रदेश कार्यालय श्रीकमलम से विधिवत कामकाज शुरू कर देंगे। उधर लेउवा पाटीदारों की सबसे बडी संस्था खोडलधाम ट्रस्ट भी मंगलवार को राजकोट से शोभायात्रा निकाल रहा है। 21 जनवरी को कागवड धाम पर माताजी का प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव है जिसमें लाखों पाटीदार शामिल होंगे। कागवड में पिछले दो माह से तैयारियां चल रही है, रविवार को सौराष्ट्र के 6 हजार स्वयंसेवक यहां पहुंचे हैं। हार्दिक पटेल के पूर्व साथी एवं सरदार पटेल ग्रुप एसपीजी के प्रमुख लालजी पटेल ने हार्दिक की रैली को पैसों की बर्बादी बताते हुए खोडलधाम के समारोह में शिरकत करने की घोषणा की है। हार्दिक ने अपने करियर की शुरूआत एसपीजी के वीरमगाम के सदस्य के रूप में ही की थी, 25 अगस्त को अहमदाबाद में महारैली में हार्दिक व लालजी दोनों साथ में थे।

    गुजरात भाजपा के अध्यक्ष जीतूभाई वाघाणी ने कहा कि गुजरात में अब हार्दिक पटेल का कोई प्रभाव नहीं रह गया है। उनका आरक्षण आंदोलन कांग्रेस प्रेरित है। कांग्रेस प्रदेश में लगातार हार का सामना कर रही है इसलिये ऐसे आंदोलन के जरिये वह खोई जमीन हासिल करने का प्रयास कर रही है।

    PM मोदी के खिलाफ हार्दिक की रैली में CM नीतीश गुजरात नहीं जाएंगे


    कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष भरतसिंह सोलंकी ने कहा कि भाजपा सरकार किसान, मजदूर, रोजगार, महंगाई हर मामले में विफल रही है इसलिए हार्दिक पटेल का आंदोलन जनता से प्रेरित है। हार्दिेक ने गुजरात की जनता की आवाज को बुलंद किया है।