Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उद्धव ठाकरे से मिलने मुंबई पहुंचे हार्दिक पटेल, करेंगे शिवसेना के लिए चुनाव प्रचार

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 07 Feb 2017 11:13 AM (IST)

    हार्दिक पटेल नवनिर्माण सेना की तरफ से मंगलवार की शाम आयोजित रोड शो में भी वह हिस्सा लेंगे।

    उद्धव ठाकरे से मिलने मुंबई पहुंचे हार्दिक पटेल, करेंगे शिवसेना के लिए चुनाव प्रचार

    नई दिल्ली, जेएनएन। गुजरात में पाटीदार आंदोलन के प्रमुख चेहरे के तौर पर उभरे हार्दिक पटेल मुंबई के नगर निगम चुनाव में शिवसेना के लिए चुनाव प्रचार करेंगे। हार्दिक ने कहा कि शिवसेना के पक्ष में गोरेगांव और बीरेन लिम्बच्या जाकर लोगों से वोट मांगेगे।

    हार्दिक पटेल शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे से बांद्रा के मातोश्री में मंगलवार की दोपहर बैठक के लिए सोमवार की रात मुंबई पहुंचे। एक अंग्रेजी अखबार में छपी ख़बर के मुताबिक, “हार्दिक ने बताया कि वह आगामी बॉम्बे म्युनिसिपिल कॉर्पोरेशन के चुनाव में गोरेगांव और बीरेन लिम्बच्या से शिवसेना उम्मीदवार के पक्ष में कैंपेन करेंगे।” उन्होंने आगे कहा, “मैं भगत सिंह और बाला साहेब ठाकरे की विचारधारा पर आगे बढ़ा हूं और मुझे वीर सावरकर की धरती पर आकर काफी खुशी हो रही है।”

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें: छह महीने वनवास के बाद गुजरात की राजनीति में वापसी को तैयार हार्दिक पटेल

    पटेल नवनिर्माण सेना की तरफ से मंगलवार की शाम आयोजित रोड शो में भी वह हिस्सा लेंगे। उसके बाद हार्दिक एक सभा को भी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में शिव सेना के नेता और राज्य के उद्योग मंत्री सुभाष देसाई भी शामिल होनेवाले हैं जिन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि हार्दिक लिम्बच्या जाकर चुनाव प्रचार करेंगे।

    करीब दो दशक में पहली बार शिवसेना और भारतीय जनता पार्टी नगर निगम चुनाव अलग-अलग लड़ रहे हैं, ऐसे में शिवसेना चुनाव में हार्दिक पटेल का इस्तेमाल वोट मांगने के लिए करना चाहती है। शिवसेना ने इस चुनाव में ग्यारह गुजराती उम्मीदवार को टिकट दिया है जो मुंबई नगर निगम चुनाव के इतिहास में सबसे ज्यादा संख्या है।

    यह भी पढ़ें: उद्धव ने केंद्र को बताया पॉकेटमार, कहा- नोटबंदी सरकार का पैदा किया संकट