Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Diwali 2023: 'राष्ट्र सर्वोपरि', भारी बर्फबारी के बीच 4,000 फीट की ऊंचाई पर सेना के जवानों ने मनाई दिवाली; VIDEO

    Diwali 2023 जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच 4000 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना के जवान एलओसी पर पाकिस्तानी चौकियों के सामने गश्त कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में बीएसएफ कर्मियों ने दिवाली के अवसर पर भारत-बांग्लादेश सीमा फुलबारी में बीजीबी कर्मियों (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया। इस साल प्रधानमंत्री मोदी दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे।

    By AgencyEdited By: Piyush KumarUpdated: Sun, 12 Nov 2023 11:04 AM (IST)
    Hero Image
    भारतीय सेना के जवानों ने एलओसी पर पाकिस्तानी चौकियों के सामने दिवाली मनाई।(फोटो सोर्स: जागरण)

    एएनआई, श्रीनगर। Diwali 2023। दुनियाभर में आज दिवाली का त्योहार धूमधाम से मनाया जा रहा है। हालांकि, देश की रक्षा करने वाले जवान इस दिन भी हमारे देश की सीमा की निगरानी करने के लिए तैनात हैं।

    समाचार एजेंसी एएनआई ने आज एक वीडियो साझा किया, जिसमें देखा जा सकता है कि जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी के बीच 4,000 फीट की ऊंचाई पर भारतीय सेना के जवान एलओसी पर पाकिस्तानी चौकियों के सामने गश्त कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वीडियो में देखा जा सकता है कि जवान एक-दूसरे को दिवाली को शुभकामनाएं दे रहे हैं। भारत माता की जयकारे लगाते हुए हमारे देश के वीर सैनिक दिवाली के त्योहार पर भी देश की सुरक्षा के लिए दुर्गम परिस्थितियों में तैनात हैं।

    भारत-बांग्लादेश सीमा पर जवानोंं ने मनाई दिवाली

    पश्चिम बंगाल में बीएसएफ कर्मियों ने दिवाली के अवसर पर भारत-बांग्लादेश सीमा, फुलबारी में बीजीबी कर्मियों (बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश) के साथ मिठाइयों का आदान-प्रदान किया ।

    हिमाचल में जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे पीएम मोदी

    इस साल प्रधानमंत्री मोदी दिवाली मनाने हिमाचल प्रदेश के लेप्चा पहुंचे। यहां उन्होंने भारतीय सेना के जवानों के साथ बातचीत की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दी।

    जम्मू में नियंत्रण रेखा के साथ सटे छंब सेक्टर में भारतीय सेना के जवानों के साथ दिवाली मनाने पहुंचे। इसके साथ ही, प्रधानमंत्री ज्यौड़ियां के रक्ख मुट्ठी क्षेत्र में सेना के जवानों के साथ दिवाली की मिठाई खाएंगे। दोपहर बाद वह दिल्ली लौटने से पहले एक सैनिक सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे।

    यह भी पढ़ें: Diwali 2023: जवानों के साथ दिवाली मनाने लेप्चा पहुंचे PM Modi, शेयर की खूबसूरत तस्वीरें