Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HAL के यात्री विमान हिंदुस्तान-228 में जुड़ेंगे नए फीचर्स, बदलाव को DGCA ने दी मंजूरी

    HAL Passenger Aircraft डीजीसीए ने 19 यात्रियों वाले हिंदुस्तान-228 विमान में संशोधन करने के लिए एचएएल को मंजूरी दे दी है। यह विमान ऑपरेटरों के लिए कई परिचालन लाभ प्रदान करने वाला है और इसकी वजन क्षमता भी बढ़ेगी।

    By AgencyEdited By: Mahen KhannaUpdated: Mon, 27 Feb 2023 11:47 AM (IST)
    Hero Image
    HAL Passenger Aircraft एचएएल के विमान में होगा बदलाव।

    बेंगलुरु, एजेंसी। HAL Passenger Aircraft नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड के विमान 'हिंदुस्तान 228-201 एलडब्ल्यू' के एक नए संस्करण को मंजूरी दे दी है। एचएएल ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इस संस्करण में 19 यात्रियों की क्षमता के साथ अधिकतम 5,695 किलोग्राम वजन है और यह अब 5,700 किलोग्राम विमान श्रेणी में आ जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऑपरेटरों को कई परिचालन लाभ मिलेंगे

    एचएएल ने कहा कि यह वैरिएंट ऑपरेटरों के लिए कई परिचालन लाभ प्रदान करता है। इस विमान में कई नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे जिसको डीजीसीए ने मंजूरी दे दी है। इस संशोधन के तहत विमान की वजन क्षमता बढ़ जाएगी और यह नई श्रेणी में आ जाएगा। 

    कम पायलट योग्यता की जरूरत

    नए फीचर्स जुड़ने के बाद इस विमान में कम पायलट योग्यता चाहिए होगी। यह विमान उड़ाने के लिए कमर्शियल पायलट लाइसेंस के साथ पायलटों को सक्षम बनाएगा। इसी के साथ विमान के लिए पायलट पूल की उपलब्धता में वृद्धि होगी और परिचालन लागत भी कम होगी। इसके अलावा, नए संस्करण के परिणामस्वरूप विमान रखरखाव इंजीनियरों सहित उड़ान और ग्राउंड क्रू के लिए प्रशिक्षण की आवश्यकता कम हो जाएगी।