Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एचएएल को हथियारबंद एलसीए तेजस बनाने की मंजूरी, कंपनी के प्रवक्ता ने दी जानकारी

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Fri, 04 Jan 2019 10:35 PM (IST)

    सीईएमआइएलएसी ने एयरोनाटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) द्वारा सौंपे गए डिजाइन दस्तावेज को स्वीकार कर लिया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    एचएएल को हथियारबंद एलसीए तेजस बनाने की मंजूरी, कंपनी के प्रवक्ता ने दी जानकारी

    बेंगलुरु, प्रेट्र। हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) के हथियारबंद वर्जन बनाने की मंजूरी दी गई है। भारतीय वायुसेना के लिए ऐसे विमान साल के आखिर तक सामने आ जाने की उम्मीद है। यह जानकारी कंपनी के एक प्रवक्ता ने दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रवक्ता ने कहा कि सेंटर फार मिलिट्री एयरवर्दीनेस एंड सर्टिफिकेशन (सीईएमआइएलएसी) ने अंतिम संचालन क्लीयरेंस के तहत तेजस एमके1 का निर्माण शुरू करने की हरी झंडी दे दी है। उन्होंने कहा, 'वास्तविक अंतिम संचालन क्लीयरेंस केवल संघन जांच और ट्रायल के बाद ही लागू होगा।'

    अंतिम संचालन क्लीयरेंस हासिल करने के लिए विमान के पास युद्ध के समय हवा में ईधन भरने की क्षमता अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसके साथ ही उसके पास एईएसए रडार, इलेक्ट्रानिक वारफेयर सुइट्स, विभिन्न प्रकार के बम और हथियार एवं अन्य भी होना चाहिए। सीईएमआइएलएसी ने एयरोनाटिकल डेवलपमेंट एजेंसी (एडीए) द्वारा सौंपे गए डिजाइन दस्तावेज को स्वीकार कर लिया है। एडीए ने ही तेजस को डिजाइन और डेवलप किया है।