कम खर्च में हो सकेगी हज यात्रा, मुफ्त में मिलेगा फार्म; प्रति व्यक्ति 50 हजार रुपये तक सस्ती होगी यात्रा

नई हज नीति के अनुसार सरकार के पास मौजूद कुल कोटे में से 80 प्रतिशत हज कमेटी को जबकि 20 प्रतिशत निजी आपरेटरों को आवंटित होंगे। जिन लोगों ने हज कमेटी की ओर से पहले यात्रा कर रखी है वे आवेदन के लिए योग्य नहीं होंगे।