Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पाक सरकार से सईद का अनुरोध उनके बीच का मामला : स्वरूप

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Fri, 17 Feb 2017 04:08 AM (IST)

    विकास स्वरूप ने कहा कि हाफिज सईद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी है।

    पाक सरकार से सईद का अनुरोध उनके बीच का मामला : स्वरूप

    नई दिल्ली, प्रेट्र। देश छोड़ने पर प्रतिबंध वाली सूची से नाम हटाने के आतंकी सरगना हाफिज सईद के पाकिस्तान सरकार से किए गए अनुरोध पर भारत ने गुरुवार को कहा कि यह उसके और उसके हैंडलर (पाकिस्तान) के बीच का मामला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिबंधित आतंकवादी है। वह भारत में कई आतंकी वारदातों में शामिल रहा है और उसे जल्द से जल्द सजा दी जानी चाहिए।

    बता दें कि सईद ने पाकिस्तान के आंतरिक सुरक्षा मंत्री चौधरी निसार अली खान को पत्र लिखकर उक्त अनुरोध किया है। उसका दावा है कि न तो वह सुरक्षा के लिए खतरा है और न ही उसका संगठन आतंकी गतिविधियों में शरीक रहा है।

    यह भी पढ़ेंः सैन्य अभियानों के लिए सेनाध्यक्ष को सरकार का समर्थन

    यह भी पढ़ेंः पाक के झंडे दिखाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी : जनरल रावत