Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Guru Ravidas Jayanti 2022: संत रविदास जी की जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं

    Guru Ravidas Jayanti 2022 16 फरवरी यानी आज के दिन संत रविदास जी की जयंती है। ‌वह एक धार्मिक प्रवृत्ति के परोपकारी और दयालु व्यक्ति थे। आज के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य नेताओं ने गुरु रविदास जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

    By Ashisha RajputEdited By: Updated: Wed, 16 Feb 2022 08:59 AM (IST)
    Hero Image
    Guru Ravidas Jayanti 2022: संत रविदास जी की जयंती पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य नेताओं ने दी शुभकामनाएं

    नई दिल्ली, एजेंसी। 16 फरवरी यानी आज के दिन संत रविदास जी की जयंती है। ‌ महान संत रविदास का आज के शुभ अवसर पर जन्म हुआ था। संत रविदास का जन्म हिन्दू कैलेंडर के आधार पर माघ महीने की पूर्णिमा तिथि को हुआ था, इसलिए हर साल माघ पूर्णिमा को रविदास जयंती मनाई जाती है। संत रविदास ने अपने जीवन में जातिवाद से ऊपर उठकर कार्य किए हैं।‌ वह एक धार्मिक प्रवृत्ति के परोपकारी और दयालु व्यक्ति थे। उनका पूरा जीवन दूसरों के लिए समर्पित रहा, जिसमें वह लोगों की भलाई और समाज का मार्गदर्शन करते रहे। उन्होंने लोगों को भक्ति के मार्ग पर चलने की शिक्षा दी। उनके सत्य वचन, दोहे और रचनाएं आज भी लोगों के लिए प्रेरणादायक हैं। आज के शुभ अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत अन्य नेताओं ने गुरु रविदास जयंती पर देशवासियों को शुभकामनाएं दी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राष्ट्रपति ने कहा- गुरु रविदास के सिखाएं मार्ग पर चलें

    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने संत रविदास जी के जयंती के अवसर पर अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा, 'गुरु रविदास जयंती पर सभी देशवासियों को शुभकामनाएं। महान संत गुरु रविदास जी ने बिना भेद-भाव के परस्पर प्रेम और समता का व्यवहार करने का संदेश दिया। आइए, हम सब गुरु रविदास जी द्वारा बताए गए मार्ग पर चलते हुए समता, समरसता, समन्वय पर आधारित समाज के निर्माण में योगदान करें।'

    सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा-

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, 'सन्त श्री गुरु रविदास जी महाराज जी की जयंती पर आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी महान रचनाएँ एवं सिद्धांत हम सबको सदा प्रेरणा देते रहेंगे। उनके चरणों में मेरा कोटि कोटि नमन।'

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा

    विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संत रविदास जयंती के अवसर पर उन्हें शत-शत नमन किया और कहा, उनके सामाजिक एकता, करुणा और न्याय के आदर्श हमें वांचितो की मदद करने के लिए हमेशा प्रेरित करते रहेंगे।'

    वहीं इस अवसर पर कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'रविदास जयंती के पावन अवसर पर कल सुबह 9 बजे मैं दिल्ली के करोलबाग के श्री गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर जाऊंगा और वहां जन-जन के कल्याण के लिए प्रार्थना करूंगा।' 

    Koo App