Gujarat Assembly Election 2022: गुजरात में एक ही नारा, एक ही आवाज... फिर भाजपा सरकार- पीएम मोदी
पीएम मोदी ने सुरेंद्रनगर में जनसभा की। उन्होंने विरोधी दलों पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि इस बार मूंगफली के भाव अच्छे हैं, लेकिन राहगीरों को यह भी नहीं पता कि कपास और मूंगफली किसे कहते हैं। मोदी ने आगे कहा कि मैं जानता हूं कि गुजरात में हर घर को 24 घंटे बिजली पहुंचाना कठिन काम है, लेकिन मैंने कड़ी मेहनत की है। मैं कड़ी मेहनत करता हूं और दिखाता हूं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। गुजरात में सभी राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। भाजपा हो या कांग्रेस या फिर आम आदमी पार्टी... सभी दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक रखी है। भाजपा के तमाम दिग्गज नेता मैदान में उतर चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, योगी आदित्यनाथ, जेपी नड्डा जैसे तमाम बड़े नेता ताबड़तोड़ जनसभाएं कर रहे हैं। उधर, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी अपनी पार्टी के लिए माहौल बना रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा शुरू करने के बाद आज पहली बार चुनाव प्रचार में शामिल हुए। बता दें कि गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने हैं। पहले चरण का चुनाव 1 दिसंबर जबकि 5 दिसंबर को दूसरे चरण का चुनाव होगा।
Gujarat Vidhan Sabha Chunav 2022 Live Updates:
गुजरात के नवसारी में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नवसारी मेरे लिए नया नहीं है और मैं नवसारी के लिए नया नहीं हूं। भले ही आपने मुझे प्रधान मंत्री का काम दिया है, मेरे दिल में नवसारी, अभी भी मौजूद है।
गुजरात के सूरत में चुनावी रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, आदिवासी, भारत के पहले मालिक हैं लेकिन बीजेपी उन्हें वनवासी कहती है, जिनकी जमीन बीजेपी छीन कर 2-3 उद्योगपतियों को दे सकती है। राहुल ने आगे कहा कि वे (भाजपा) नहीं चाहते कि आदिवासी शहरों में रहें, उन्हें शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार मिले।
गुजरात में चुनाव रैली के दौरान राहुल गांधी ने कहा, भारत जोड़ो यात्रा के दौरान किसानों, युवाओं से मिलने के बाद उनकी समस्याओं का दर्द महसूस किया और उनकी समस्याओं को सुना।
पीएम नरेन्द्र मोदी नवसारी में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
गुजरात: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवसारी में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। pic.twitter.com/pQhvf3uD7X
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 21, 2022
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सूरत में जनसभा को संबोधित किया। राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा आपको आदिवासी नहीं कहते हैं वो आपको वनवासी कहते हैं, वो आपको ये नहीं कहते कि आप हिंदुस्तान के पहले मालिक हो बल्कि वो ये कहते हैं कि आप जंगल में रहते हो मतलब वो ये नहीं चाहते कि आप शहरों में रहो और आपके बच्चे इंजीनियर, डॉक्टर आदि बने।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे 26-28 नवंबर तक गुजरात में चुनाव प्रचार करेंगे। खरगे 26 नवंबर को अहमदाबाद में एक जनसभा भी करेंगे। इसके अगले दिन वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।
मोदी ने कहा कि अटलजी की सरकार ने पहली बार आदिवासियों के लिए मंत्रालय बनाया, आदिवासियों के लिए बजट बनाया और आदिवासियों के कल्याण के लिए काम किया। यह ईमानदार सरकार, मेहनती सरकार कई योजनाएं लाई जिससे आदिवासियों का कल्याण हो रहा है।
बीते दो दशकों में भरूच में उद्योगों की संख्या कई गुना बढ़ गई है। हमारी सरकार ने घर-घर राशन पहुंचाने का काम किया है, ताकि देश का कोई भी नागरिक भूख से ना मरे।
मोदी ने कहा कि गुजरात की अमर विकास यात्रा शुरू हो गई है। हर जगह एक ही बात सुनने को मिल रही है। एक ही नारा सुनाई देता है, एक ही शंख ध्वनि सुनाई देती है। फिर, मोदी सरकार....
पीएम मोदी ने जंबूसर में रैली की। मोदी ने कहा कि पूरे भरूच जिले का आत्मविश्वास पूरे गुजरात में दिख रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कि हम छोटे और बड़े उद्योगों को भी बढ़ावा दे रहे हैं। सुरेंद्रनगर के आने वाले दिन स्वर्णिम काल होंगे। उद्योग चरमोत्कर्ष पर पहुंच गया है। लोगों को रोजगार मिला है।
अमित शाह आज गुजरात में रैली करेंगे। उन्होंने क्रिकेटर रवींद जडेजा और उनकी पत्नी रिवाबा जडेजा से मुलाकात की है। रिवाबा को भाजपा ने जामनगर नॉर्थ से प्रत्याशी बनाया है।
पीएम मोदी ने कहा कि यूरिया विदेश से लाया जाता है, इसमें केंद्र सरकार को 2 हजार का खर्च आता है, लेकिन सरकार किसानों को 270 रुपये में यूरिया देती है। अब वे नैनो यूरिया लेकर आए हैं। इसलिए हमने भी भारत में यूरिया का ब्रांड बनाने का फैसला किया है।
पीएम मोदी ने आगे कहा कि भाजपा न केवल सपने दिखाती है बल्कि उन्हें दृढ़ संकल्प के साथ पूरा भी करती है। जब मैंने 24 घंटे बिजली देने की बात कही तो कांग्रेस मजाक उड़ा रही थी। 10 साल पहले गुजरात में 24 घंटे बिजली पहुंचाई जाती थी।
मैं अपमान को निगलता हूं, क्योंकि मैं इस देश के 130 करोड़ लोगों का भला करना चाहता हूं, मैं इस भारत को एक विकसित भारत बनाना चाहता हूं।
मोदी ने कहा कि इस बार मूंगफली के भाव अच्छे हैं, लेकिन राहगीरों को यह भी नहीं पता कि कपास और मूंगफली किसे कहते हैं।
मोदी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार ने लगभग 100 विश्वविद्यालयों का निर्माण किया है, जो 5 गुना अधिक है। पहले के जमाने में गुजरात में उच्च शिक्षा के लिए दूसरे राज्य जाना पड़ता था, आज दूसरे राज्यों के युवा गुजरात की मिट्टी में पढ़ने आते हैं।
नमक बनाने में सुरेंद्रनगर सबसे अच्छे जिलों में से एक है। देश का 80 फीसदी नमक गुजरात में बनता है। इससे लाखों लोगों को रोजगार मिलता है।
मैं जानता हूं कि गुजरात में घर-घर 24 घंटे बिजली पहुंचाना एक कठिन काम है, लेकिन मुझे कड़ी मेहनत करनी पड़ी है। मैं कड़ी मेहनत करता हूं और काम करके दिखाता हूं।
मैंने कहा था कि नर्मदा योजना का सबसे बड़ा लाभ सुरेंद्रनगर जिले को मिलेगा। आज वह लाभ आप तक पहुंच गया है।
मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। मोदी ने कहा कि गुजरात को प्यासा रखने वालों के कंधों पर हाथ रखकर कुछ लोग सफर कर रहे हैं। सुरेंद्रनगर के निवासियों ने टैंक माफिया का राज भी देखा है। पानी पहुंचाने वाले एक कांग्रेसी नेता का नाम बताइए।
पीएम मोदी ने सुरेंद्रनगर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, मेरा सौभाग्य है कि संतों ने हेलीपैड पर आकर आशीर्वाद दिया, एक बार फिर संतों के चरणों में नमन किया। भगवा हर जगह दिख रहा है। गुजरात में प्रो-इंकंबेंसी प्रथा हुआ करती थी, लेकिन राज्य के लोगों ने इसे बदल दिया।
पीएम नरेन्द्र मोदी तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर हैं। मोदी सुरेंद्रनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
देहगाम से कांग्रेस की पूर्व विधायक कामिनीबा राठौड़ आज कांग्रेस सदस्य के पद से इस्तीफा देंगी। कांग्रेस ने उनका टिकट काट दिया था।
आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल पाटीदारों के गढ़ अमरेली में रोड शो करेंगे। केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा और संजय सिंह भी आज चुनाव प्रचार कर सकते हैं।
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी गुजरात में आज जनसभाएं करेंगे। योगी गुजरात के छोटा उदेपुर, खेड़ा और पोरबंदर जिलों में रैली करेंगे।
राजकोट में राहुल गांधी की रैली से पहले कांग्रेस के झटका लगा है। राजकोट में कांग्रेस के 100 कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं। दल बदलने वाले नेताओं में कांग्रेस के पूर्व पार्षद भी शामिल हैं।
भारत जोड़ो यात्रा के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार में शामिल होंगे। वे सूरत और राजकोट में जनसभा को संबोधित करेंगे।
अमित शाह ने कहा कि मोदी जी गुजरात के सीएम रहे। 2001-2014 तक का समय, देश भर के लोकतांत्रिक इतिहास के लिए ऐतिहासिक समय है। क्योंकि जब देश में यूपीए की सरकार थी, हर स्तर पर जनता में निराशा थी। उस वक्त मोदी जी ने सर्वस्पर्शी, सर्व समावेशी विकास का एक मॉडल दिया।
भाजपा प्रत्याशी हार्दिक पटेल ने कहा कि केंद्र सरकार के मौजूदा कोटा में गड़बड़ी किए बिना 10 फीसदी ईडब्ल्यूएस आरक्षण देने के फैसले से गुजरात में पाटीदारों के आरक्षण समेत कई समस्याओं का समाधान हुआ है।
सिद्धपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार चंदनजी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दनजी ठाकोर के वायरल वीडियो को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि चंदनजी ठाकोर ने एक जनसभा के दौरान जनप्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 का उल्लंघन किया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा। खरगे ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों को लागत प्लस 50 प्रतिशत न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया।
इससे पहले पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात में चार रैलियां की थीं। मोदी ने इस दौरान विपक्षी दलों को आड़े हाथ लिया। मोदी ने कहा कि आपने देखा होगा कि कैसे एक कांग्रेस नेता एक महिला के साथ पदयात्रा कर रहे थे। वो महिला नर्मदा विरोधी कार्यकर्ता थी। वह और अन्य लोगों ने कानूनी अड़चनें पैदा करके परियोजना को तीन दशकों तक रोके रखा था।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आज चुनाव प्रचार में उतर रहे हैं। राहुल दोपहर एक बजे सूरत, जबकि दोपहर तीन बजे राजकोट के शास्त्री मैदान रैली करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह आज चार जनसभाएं करेंगे। शाह सुबह 11 बजे द्वारका के खम्भालिया, दोपहर 1 बजे गिर सोमनाथ के कोडिनार, दोपहर 3 बजे जूनागढ़ के मांगरोल और शाम 6 बजे कच्छ के भुज में रैली करेंगे।
पीएम मोदी दोपहर 12 बजे सुरेंद्रनगर, दोपहर 2 बजे जंबूसर और दोपहर चार 4 बजे नवसारी में चुनावी जनसभाएं करेंगे।