Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीच सड़क मगरमच्छ को देखकर सहम गए लोग, वडोदरा का वीडियो हो रहा वायरल

    Updated: Sun, 20 Jul 2025 11:45 AM (IST)

    गुजरात के वडोदरा में फतेहगंज इलाके में एक विशाल मगरमच्छ सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया जिससे स्थानीय लोग आश्चर्यचकित रह गए। विश्वामित्री नदी के पास की इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को बचाया और उसे वापस नदी में छोड़ दिया जहां लगभग 300 मगरमच्छ रहते हैं।

    Hero Image
    सड़क पर टहलते दिखा मगमच्छ, लोग हैरान।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फतेहगंज इलाके में एक मोटा मगरमच्छ सड़कों पर लोगों के बीच घूमता हुआ नजर आया। इलाके में ऐसा नजारा देख लोग भी हैरान रह गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विश्वामित्री नदी के पास घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग मजेदार टिप्पणियां भी कर रहे हैं। ये इलाका अपने विशाल मगमच्छ आबादी के लिए जाना जाता है। हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त ये मगरमच्छ सड़क पर घूम रहा था तो आसपास कई लोग थे और वो इस पल को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर रहे थे तो कई लोग गाड़ियां रोककर सड़क पर चलते मगरमच्छ को देख रहे थे।

    नदी में छोड़ा गया मगमच्छ

    सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को तुरंत रेस्क्यू किया और इसके बाद उसे विश्वामित्री नदी में छोड़ दिया गया। इस नदी में अनुमानित तौर पर 300 मगरमच्छ रहते हैं। गुरुवार (17 जुलाई, 2025) की रात को इसमें से ही एक मगरमच्छ अचानक से सड़क पर आ गया और आम इंसानों के बीच घूमने लगा।

    आखिर सड़क पर कैसे आया मगरमच्छ?

    अधिकारियों की अगर मानें तो बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत वडोदरा नगर निगम विश्वामित्री नदी से जुड़ी पुलियों और नहरों की साफ सफाई करा रहा है। इसकी वजह से नए इलाकों की तलाश में ये मगरमच्छ शहर के इलाकों में निकल आए। एक अधिकारी ने बताया कि जून के मध्य से लेकर अब तक लगभग 8-9 मगरमच्छों को रेस्क्यू किया जा चुका है। ये सभी लगभग दो फीट लंबे हैं और ज्यादातर आस-पास के नालों से निकले हैं।

    ये भी पढ़ें: VIDEO: हवा में था प्लेन, इंजन से निकलने लगी आग की लपटें; बाल-बाल बची 300 से अधिक लोगों की जान