बीच सड़क मगरमच्छ को देखकर सहम गए लोग, वडोदरा का वीडियो हो रहा वायरल
गुजरात के वडोदरा में फतेहगंज इलाके में एक विशाल मगरमच्छ सड़क पर घूमता हुआ दिखाई दिया जिससे स्थानीय लोग आश्चर्यचकित रह गए। विश्वामित्री नदी के पास की इस घटना का वीडियो वायरल हो गया। वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को बचाया और उसे वापस नदी में छोड़ दिया जहां लगभग 300 मगरमच्छ रहते हैं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के वडोदरा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। फतेहगंज इलाके में एक मोटा मगरमच्छ सड़कों पर लोगों के बीच घूमता हुआ नजर आया। इलाके में ऐसा नजारा देख लोग भी हैरान रह गए।
विश्वामित्री नदी के पास घटी इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लोग मजेदार टिप्पणियां भी कर रहे हैं। ये इलाका अपने विशाल मगमच्छ आबादी के लिए जाना जाता है। हैरानी की बात ये है कि जिस वक्त ये मगरमच्छ सड़क पर घूम रहा था तो आसपास कई लोग थे और वो इस पल को अपने मोबाइल के कैमरों में कैद कर रहे थे तो कई लोग गाड़ियां रोककर सड़क पर चलते मगरमच्छ को देख रहे थे।
नदी में छोड़ा गया मगमच्छ
सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मगरमच्छ को तुरंत रेस्क्यू किया और इसके बाद उसे विश्वामित्री नदी में छोड़ दिया गया। इस नदी में अनुमानित तौर पर 300 मगरमच्छ रहते हैं। गुरुवार (17 जुलाई, 2025) की रात को इसमें से ही एक मगरमच्छ अचानक से सड़क पर आ गया और आम इंसानों के बीच घूमने लगा।
आखिर सड़क पर कैसे आया मगरमच्छ?
अधिकारियों की अगर मानें तो बाढ़ नियंत्रण योजना के तहत वडोदरा नगर निगम विश्वामित्री नदी से जुड़ी पुलियों और नहरों की साफ सफाई करा रहा है। इसकी वजह से नए इलाकों की तलाश में ये मगरमच्छ शहर के इलाकों में निकल आए। एक अधिकारी ने बताया कि जून के मध्य से लेकर अब तक लगभग 8-9 मगरमच्छों को रेस्क्यू किया जा चुका है। ये सभी लगभग दो फीट लंबे हैं और ज्यादातर आस-पास के नालों से निकले हैं।
#Watch | Traffic came to a standstill in Vadodara’s Fatehganj area as a crocodile casually strolled down the main road, leaving locals both stunned and curious! The surprise visitor, likely from the nearby Vishwamitri River — known for its crocodile population — sparked a frenzy… pic.twitter.com/tc1GCxf6Jt
— The Daily Jagran (@TheDailyJagran) July 19, 2025
ये भी पढ़ें: VIDEO: हवा में था प्लेन, इंजन से निकलने लगी आग की लपटें; बाल-बाल बची 300 से अधिक लोगों की जान
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।