Surat Accident Video: पेट्रोल पंप पर महिला के साथ दर्दनाक हादसा, शख्स ने चढ़ा दी कार; वीडियो वायरल
Surat Petrol Pump Accident गुजरात के सूरत में एक पेट्रोल पंप पर दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। एक कार ने सफाई कर्मचारी संगीताबेन ठाकोर को कुचल दिया और चालक मौके से फरार हो गया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और आरोपी ड्राइवर की तलाश जारी है।

जेएनएन, सूरत। गुजरात के सूरत से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है। पेट्रोल पंप पर काम करने वाली एक महिला को कार कुचलते हुए निकल गई। हादसे के बाद ड्राइवर कार लेकर फरार हो गया और महिला दर्द में कराहते हुए जमीन पर ही पड़ी रही। इस पूरी घटना का वीडियो सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया है।
यह मामला सूरत के पालोद का है। घायल महिला की पहचान 35 वर्षीय महिला संगीताबेन ठाकोर के रूप में हुई है, जो मुबंई-अहमदाबाद रोड पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर सफाई कर्मचारी का काम करती हैं।
यह भी पढ़ें- मिग-21 फाइटर जेट की 62 साल की सेवा के बाद हो रही विदाई, क्यों कहा जाता है 'उड़ता हुआ ताबूत'?
कैसे हुआ हादसा?
कोसंबा पुलिस के अनुसार, पेट्रोल पंप पर एक क्रेटा की कार आई। संगीताबेन पास में ही सफाई कर रही थीं। ड्राइवर ने कार में पेट्रोल भरवाया और जैसे ही गाड़ी आगे बढ़ाई, अचानक संतुलन बिगड़ गया और कार संगीताबेन के ऊपर चढ़ गई।
#Watch | A terrifying moment unfolded at a petrol pump in Surat when a four-wheeler driver ran over 35-year-old staffer Sangeetaben Bharatbhai Thakor. Thankfully, she survived the shocking incident. The dramatic CCTV footage has since gone viral, sparking outrage and raising… pic.twitter.com/E9bd0Qy5MM
— The Daily Jagran (@TheDailyJagran) July 22, 2025
हादसे के बाद फरार हुआ आरोपी
कार संगीताबेन के दाहिने पैर पर चढ़ी, जिससे उनके पैर में फ्रैक्चर आ गया। वहीं, हादसे के बाद ड्राइवर ने कार रोकने की बजाए रफ्तार बढ़ा ली और मौके से फरार हो गया। पेट्रोल पंप में मौजूद लोग महिला की मदद के लिए दौड़े फौरन मामले की जानकारी पुलिस को दी गई।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने घटना का सीसीटीवी फुटेज खंगाला, तो देखकर दंग रह गई। इस हादसे में संगीता की जान बाल-बाल बची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कार और कार चालक को ढूंढा जा रहा है। वहीं, घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।