Gujarat Flood: बोटाद में नदी के तेज बहाव में बही कार, 9 लोग थे सवार; 4 की मौत
Gujarat Rain गुजरात के बोटाद जिले में भारी बारिश के कारण एक दुखद घटना घटी जिसमें एक इको कार नदी में बह गई। कार में सवार 9 लोगों में से 4 की मौत हो गई 2 को बचाया गया और 3 अभी भी लापता हैं। एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन लापता लोगों की तलाश में जुटे हैं। भारी बारिश के कारण बचाव कार्य में मुश्किलें आ रही हैं।

एएनआई, बोटाद। गुजरात के बोटाद जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। इस हादसे में नदी के तेज बहाव में एक इको कार बह गई। इस कार में 9 लोग सवार थे।
नेशनल डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एनडीआरएफ) के एक अधिकारी ने बताया कि इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3 लोग अभी भी लापता हैं। दो लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है और लापता लोगों की तलाश में सर्च ऑपरेशन जारी है।
यह हादसा मंगलवार तड़के हुआ, जब भारी बारिश (Gujarat Heavy Rain) के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। हादसे की खबर मिलते ही एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन रास्तों में पानी भरने और सड़कों के बंद होने की वजह से बचाव कार्य में मुश्किलें आईं। अब भी एनडीआरएफ और स्थानीय प्रशासन मिलकर लापता लोगों की तलाश में जुटा है।
रेस्क्यू में आईं मुश्किलें
एनडीआरएफ की छठी बटालियन के टीम कमांडर इंस्पेक्टर विनय कुमार भाटी ने एएनआई से बात करते हुए कहा, "हमारी टीम राजकोट में तैनात थी। सुबह हमें खबर मिली कि बोटाद में कुछ लोग फंसे हैं और उन्हें बचाने की जरूरत है। हम तुरंत बोटाद के लिए रवाना हुए, लेकिन रास्ते में पानी भरने की वजह से सभी सड़कें बंद थीं।"
उन्होंने आगे बताया, "बोटाद शहर तक पहुंचना आसान नहीं था। हमने गांवों के वैकल्पिक रास्तों का सहारा लिया, जो तंग और जाम से भरे थे, लेकिन वो भी बंद पाए गए। आखिरकार, जिला प्रशासन की मदद से हम शाम 7:30 बजे शहर के अंदरूनी हिस्सों में पहुंचे। रात 7:30 से 11:30 बजे तक हमने अंदरूनी इलाकों में ऑपरेशन चलाया।"
हादसे का दर्दनाक मंजर
इंस्पेक्टर भाटी ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया, "यह हादसा मंगलवार सुबह हुआ। इको कार में 9 लोग सवार थे। नदी के तेज बहाव में यह कार बह गई। दो लोगों को तुरंत बचा लिया गया।"
उन्होंने पुष्टि की कि अब तक चार लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं। बाकी तीन लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ की टीमें स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर मौके पर काम कर रही हैं।
बोटाद में बांध के गेट खोले गए
बोटाद जिले के खंभड़ा बांध में भारी बारिश के कारण जलस्तर खतरनाक स्तर तक पहुंच गया, जिसके चलते मंगलवार को बांध के गेट खोल दिए गए। इससे इलाके में पानी भरने की समस्या और गंभीर हो गई। बोटाद सर्कल के पास गडगड़ा रोड बंद हो गया और गढ़दा के शहरी व ग्रामीण इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए।
लोगों और उनके मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के लिए बड़े पैमाने पर बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। बोटाद के साथ-साथ अमरेली जिला भी इस मौसमी संकट से बुरी तरह प्रभावित हुआ है।
गुजरात में बारिश का कहर
गुजरात में पिछले दो दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश ने हालात को बिगाड़ दिया है। मंगलवार को बारिश की वजह से हुए हादसों में 18 लोगों की जान चली गई। एनडीआरएफ और स्टेट डिजास्टर रिस्पॉन्स फोर्स (एसडीआरएफ) की टीमें सभी जिलों में तैनात की गई हैं।
राज्य आपातकाल आयुक्त अलोक पांडे ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा, "मुख्यमंत्री ने पिछले दो दिनों से हो रही भारी बारिश को लेकर बैठक की। उन्होंने 25 जिलों के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से बात की और निर्देश दिए कि जान-माल का नुकसान कम से कम हो।"

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।