Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2300 करोड़ के क्रिकेट सट्टा का मास्टरमाइंड गिरफ्तार, दुबई से भारत किया गया प्रत्यर्पित

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 11:30 PM (IST)

    गुजरात पुलिस ने ढाई हजार करोड़ रुपये के क्रिकेट सट्टा और शेयर बाजार डब्बा ट्रेडिंग के मुख्य सूत्रधार हर्षित जैन को गिरफ्तार किया। इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के बाद उसे दुबई से प्रत्यर्पित किया गया। हर्षित जैन ने फर्जी दस्तावेजों से कंपनियां खोलकर अवैध कारोबार का साम्राज्य खड़ा किया था।

    Hero Image
    इस मामले में जैन समेत 37 आरोपित पकड़े गए हैं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात पुलिस की स्टेट मॉनिटरिंग सेल ने करीब ढाई हजार करोड़ रुपये के क्रिकेट सट्टा व शेयर बाजार डब्बा ट्रेडिंग के मुख्य सूत्रधार हर्षित जैन को गिरफ्तार कर लिया है। इंटरपोल के रेड कॉर्नर नोटिस के दो वर्ष बाद आरोपित को दुबई से भारत में प्रत्यर्पित किया गया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फर्जी दस्तावेज के आधार पर फर्जी कंपनियां खोलकर करीब 500 लोगों के नाम पर बैंक खातों के जरिये ये करोडों रुपये के अवैध कारोबार का साम्राज्य खड़ा किया गया था। इस मामले में जैन समेत 37 आरोपित पकड़े गए हैं जबकि 150 आरोपित अभी फरार हैं।

    2023 में हुआ था भंडाफोड़

    माधोपुरा इलाके के सुमेल -6 बिजनेस पार्क में हर्षित के महावीर एंटरप्राइज के कार्यालय पर पुलिस ने क्रिकेट सट्टा व शेयर बाजार डब्बा ट्रेडिंग के मामले में वर्ष 2023 में छापा मारकर इस रैकेट का भंडाफोड किया था। सट्टेबाजों ने क्रिकटबेट9, स्कायएक्सचेंज, एबेक्स, डायमंडएक्स9, खलीफाबुक, राधेबुक,महादेवबुक, सीबीटीएफ जैसे नामों से कई एप बनाकर इसकी लिंक अपने साथियों व अन्य लोगों को भेजी थी।

    दुबई से प्रत्यर्पित कर भेजे गए मुख्य आरोपित हर्षित को गुजरात पुलिस को सौंपा गया। वर्ष 2023 में उसके खिलाफ इंटरपोल ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया गया था। माधवपुरा पुलिस के तत्कालीन निरीक्षक तरल भट्ट पर इस मामले में भ्रष्टाचार के आरोप लगे तो पुलिस महानिदेशक विकास सहाय ने इसकी जांच अहमदाबाद अपराध निवारण शाखा को सौंप दी।

    पुलिस ने 36 आरोपितों को गिरफ्तार किया, लेकिन मुख्य आरोपित हर्षित जैन, अमित मजेठिया व सौरभ चंद्राकार विदेश भाग गया। पुलिस ने जांच में पाया कि 2323 करोड रुपये का क्रिकेट सट्टा व डब्बा ट्रेडिंग की गई। करीब 481 बैंक खाते फ्रीज कर इनमें जमा करोडों रुपये भी फ्रीज कर दिए थे।

    यह भी पढ़ें- 'अब गब्बर का क्या होगा', शिखर धवन को ED ने घेरा, ऑफिस बुलाकर 8 घंटे तक की पूछताछ

    comedy show banner
    comedy show banner