Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Gujarat Morbi Bridge Collapse: मोरबी पुल हादसे के बाद एक्शन में प्रशासन, नगर पालिका के मुख्य अधिकारी निलंबित

    By Mahen KhannaEdited By:
    Updated: Fri, 04 Nov 2022 10:33 AM (IST)

    Gujarat Morbi Bridge Collapse गुजरात के मोरबी पुल हादसे में 135 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने अब बड़ी कार्रवाई की गई है। मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी संदीपसिंह जाला को इस हादसे के बाद निलंबित कर दिया गया है।

    Hero Image
    मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी संदीपसिंह जाला निलंबित।

    अहमदाबाद, आनलाइन डेस्क। गुजरात के मोरबी जिले में केबल पुल टूटने से सैंकड़ों लोगों की मौत हो गई। इसमें कई लोगों के तो पूरे परिवार तक खत्म हो गए तो कई परिवारों को जवाब बच्चों को खोना पड़ा। इस हादसे में मोरबी नगर पालिका और उसके अधिकारियों की भी कई खामियां सामने आई थी। इस हादसे को लेकर अब प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। मोरबी नगर पालिका के मुख्य अधिकारी संदीपसिंह जाला को इस हादसे के बाद निलंबित कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हाल ही में खोला गया था पुल 

    बता दें कि मोरबी जिले में टूटा पुल हाल ही में लोगों के लिए मरम्मत कार्य के बाद खोला गया था। यह पुल यहां एक स्थानीय पर्यटक आकर्षण के तौर पर प्रसिद्ध है। यह हादसा 30 अक्टूबर को शाम करीब 6.20 बजे हुआ था और उस दौरान सैकड़ों लोग पुल पर मौजूद थे। तभी अचानक से पुल टूट गया और सैकड़ों लोग नदी में डूब गए। इस हादसे में 135 लोगों की डूबने के चलते मौत हो गई थी।

    पीएम ने की थी हाईलेवल मीटिंग

    इस हादसे के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने गुजरात के सीएम भूपेंद्र सिंह पटेल समेत मोरबी के आला अधिकारियों के साथ एक हाई लेवल मीटिंग की थी। पीएम ने इस मीटिंग में हादसे में मारे गए लोगों के प्रति दुख जताते हुए अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने को कहा था।

    पुल की केबल पर जंग लग चुका था 

    पुल टूटने के बाद एफएसएल की रिपोर्ट में अहम खुलासा हुआ था। रिपोर्ट में पाया गया था कि केबल जंग खा चुकी थी और मरम्मत में पुल का बस फर्श बदला गया था। अधिकारी ने कहा कि केबल नहीं बदली गई थी और ना ही पुल की सही मरम्मत की गई थी। जांच अधिकारी ने कोर्ट में कहा कि पुल के मरम्मत के लिए टेंडर प्रक्रिया नहीं अपनाई गई थी। 

    comedy show banner
    comedy show banner