Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टॉयलेट में बैठे-बैठे अदालत की लाइव कॉन्फ्रेंसिंग में जुड़ गया युवक, गुजरात हाईकोर्ट का मामला वायरल; देखें वीडियो

    Updated: Fri, 27 Jun 2025 03:41 PM (IST)

    गुजरात हाईकोर्ट में एक ऑनलाइन सुनवाई के दौरान एक व्यक्ति को शौचालय का उपयोग करते हुए देखा गया। यह घटना 20 जून को जस्टिस निरजर एस देसाई की बेंच के सामने हुई, जहां 'समद बैटरी' के नाम से लॉग इन एक शख्स लाइव कार्यवाही के दौरान टॉयलेट में शौच करता और खुद को साफ करता हुआ कैमरे में कैद हो गया। यह अप्रत्याशित घटना चर्चा का विषय बन गई है।    

    Hero Image

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फिल्म हो या रियल लाइफ अदालत की कार्यवाही आपने देखी होगी, कई बार वकीलों को अजीबोगरीब दलील देते हुए भी देखा होगा। लेकिन गुजरात हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान कुछ ऐसा हुआ, जो किसी ने सोचा भी नहीं होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल गुजरात हाईकोर्ट में एक केस की सुनवाई ऑनलाइन हो रही थी। इस लाइव कार्यवाही के दौरान एक शख्स टॉयलेट में शौच करता हुआ दिखा। यह घटना 20 जून को जस्टिस निरजर एस देसाई की बेंच के सामने हुई। बार एंड बेंच के अनुसार, वीडियो में शुरुआत में 'समद बैटरी' के नाम से लॉग इन किए गए व्यक्ति का क्लोजअप दिखाया गया है, जिसने अपने गले में ब्लूटूथ इयरफोन पहना हुआ है।

    इसके बाद उन्हें अपना फोन दूर रखते हुए देखा गया, जिससे पता चलता है कि वह शौचालय पर बैठे हैं। वीडियो में आगे उन्हें खुद को साफ करते और फिर वॉशरूम से बाहर निकलते हुए दिखाया गया है। इसके बाद वह कुछ समय के लिए स्क्रीन से दूर चले जाते हैं और फिर एक कमरे में दिखाई देते हैं।

    कौन था टॉयलेट में बैठा शख्स?

    अदालत के रिकॉर्ड के अनुसार, वह व्यक्ति एक प्राथमिकी (एफआईआर) को रद करने की मांग करने वाले मामले में प्रतिवादी के रूप में पेश हो रहा था। वह आपराधिक मामले में शिकायतकर्ता था। अदालती कार्यवाही के दौरान अप्रैल में भी इसी हाईकोर्ट में एक शख्स वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश हो रहा था और वह बीच कार्यवाही के दौरान सिगरेट पी रहा था।