Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'भारत का मेडिकल हब बन रहा गुजरात', PM मोदी बोले- राज्य में मेडिकल कॉलेज की संख्या 11 से बढ़कर 40 हुई

    By Agency Edited By: Anurag Gupta
    Updated: Sun, 21 Jan 2024 04:57 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि आज गुजरात भारत का बड़ा मेडिकल हब बन रहा है। 2002 तक गुजरात में सिर्फ 11 मेडिकल कॉलेज थे आज उनकी संख्या बढ़कर 40 हो गई है। 20 वर्षों में यहां एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़कर पांच गुना हुई हैं।

    Hero Image
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में हुए शामिल (फोटो: @BJP4India)

    एएनआई, रामेश्वरम। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुजरात के खोडलधाम ट्रस्ट कैंसर अस्पताल के शिलान्यास कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पिछले 20 वर्षों में गुजरात ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में अभूतपूर्व प्रगति की है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'PG सीटों की संख्या तीन गुना हुई '

    उन्होंने कहा कि आज गुजरात भारत का बड़ा मेडिकल हब बन रहा है। 2002 तक गुजरात में सिर्फ 11 मेडिकल कॉलेज थे, आज उनकी संख्या बढ़कर 40 हो गई है। 20 वर्षों में यहां एमबीबीएस सीटों की संख्या बढ़कर पांच गुना हुई हैं, पीजी सीटों की संख्या बढ़कर तीन गुना हुई है। उन्होंने कहा,

    पिछले नौ वर्षों में राज्य में 30 नए कैंसर अस्पताल खोले गए हैं।

    क्या कुछ बोले PM मोदी?

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करना चाहती है कि कैंसर रोगियों को इलाज के वक्त किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े। पिछले नौ वर्षों में 30 नए कैंसर अस्पताल खुले हैं, जबकि 10 और ऐसे अस्पतालों पर काम चल रहा है।

    यह भी पढ़ें: 'अपने प्रियजनों के साथ देश में ही मनाएं छुट्टियां', PM Modi ने घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने पर दिया जोर

    उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लगभग 1.5 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर बनाए हैं। उन्होंने कहा,

    ये मंदिर कैंसर और गंभीर बीमारियों का जल्द पता लगाने पर ध्यान केंद्रित करता हैं। कैंसर की जानकारी जल्द मिलने से डॉक्टरों को इलाज करने में मदद मिलती है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना से छह करोड़ लोगों को लाभ हुआ है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में केंद्र द्वारा किए गए प्रयासों से महिलाओं को काफी फायदा हुआ है।

    यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने धनुषकोडी में अरिचल मुनाई प्वाइंट का किया दौरा, राम सेतु से है इस जगह का कनेक्शन; देखें वीडियो

    comedy show banner