Gujarat Election: 'निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान', कांग्रेस के तंज पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया ये जवाब
Gujarat Election 2022 कांग्रेस के आरोपों का चुनाव आयोग ने आज खुलकर जवाब दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यही पार्टियां जीतने पर सच्चाई को मानने लगती है। आयोग पर चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया था।

नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। गुजरात में चुनावी बिगुल बज गया है। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। घोषणा के अनुसार पिछली बार की तरह इस बार भी गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। गुजरात में इस बार 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे हिमाचल के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे। इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कांग्रेस द्वारा आयोग की निष्पक्षता पर उठाए गए सवालों का खुलकर जवाब दिया है।
राजीव कुमार बोले- नतीजे बताते हैं सच्चाई
कांग्रेस ने आज गुजरात चुनाव की घोषणा से पहले चुनाव आयोग पर तंज कसा था। पार्टी ने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे जिसपर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज खुलकर जवाब दिया है। राजीव कुमार ने कहा कि जो लोग हमारे पर सवाल उठाते हैं वो जब खुद चुनाव जीतते हैं तो उनको खुद सवालों का जवाब मिल जाता है।
चुनाव की घोषणा में देरी पर भी दिया जवाब
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस में गुजरात चुनाव की घोषणा में देरी का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि घोषणा में देरी को लेकर कई सवाल उठाए गए लेकिन साफ कर दें कि मोरबी में हुए दुखद हादसे और राज्य में राजकीय शोक के चलते घोषणा में देरी हुई है।
फाइल फोटो
Gujarat में 182 विधानसभा सीटों पर होने है चुनाव
गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा आज हो गई है। इस बार चुनावी मैदान में आप (आम आदमी पार्टी) पूरी तैयारी से उतर रही है जिससे त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। बता दें कि पिछली बार भाजपा को 99 सीटें मिली थी तो कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।