Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    Gujarat Election: 'निर्वाचन आयोग एक स्वायत्त संस्थान', कांग्रेस के तंज पर मुख्य चुनाव आयुक्त ने दिया ये जवाब

    By Jagran NewsEdited By: Mahen Khanna
    Updated: Thu, 03 Nov 2022 02:15 PM (IST)

    Gujarat Election 2022 कांग्रेस के आरोपों का चुनाव आयोग ने आज खुलकर जवाब दिया है। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि यही पार्टियां जीतने पर सच्चाई को मानने लगती है। आयोग पर चुनाव में देरी को लेकर कांग्रेस ने ट्वीट किया था।

    Hero Image
    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कांग्रेस के सवालों का दिया जवाब।

    नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। गुजरात में चुनावी बिगुल बज गया है। भारतीय चुनाव आयोग (ECI) ने आज गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Election 2022) की तारीखों का ऐलान कर दिया है। घोषणा के अनुसार पिछली बार की तरह इस बार भी गुजरात में दो चरणों में चुनाव होंगे। गुजरात में इस बार 1 और 5 दिसंबर को मतदान होगा जबकि नतीजे हिमाचल के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे। इस बीच मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कांग्रेस द्वारा आयोग की निष्पक्षता पर उठाए गए सवालों का खुलकर जवाब दिया है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजीव कुमार बोले- नतीजे बताते हैं सच्चाई

    कांग्रेस ने आज गुजरात चुनाव की घोषणा से पहले चुनाव आयोग पर तंज कसा था। पार्टी ने आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए थे जिसपर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज खुलकर जवाब दिया है। राजीव कुमार ने कहा कि जो लोग हमारे पर सवाल उठाते हैं वो जब खुद चुनाव जीतते हैं तो उनको खुद सवालों का जवाब मिल जाता है।

    चुनाव की घोषणा में देरी पर भी दिया जवाब

    मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने आज आयोग की प्रेस कान्फ्रेंस में गुजरात चुनाव की घोषणा में देरी का कारण बताया है। उन्होंने कहा कि घोषणा में देरी को लेकर कई सवाल उठाए गए लेकिन साफ कर दें कि मोरबी में हुए दुखद हादसे और राज्य में राजकीय शोक के चलते घोषणा में देरी हुई है।

    फाइल फोटो

    Gujarat में 182 विधानसभा सीटों पर होने है चुनाव 

    गुजरात में कुल 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा आज हो गई है। इस बार चुनावी मैदान में आप (आम आदमी पार्टी) पूरी तैयारी से उतर रही है जिससे त्रिकोणीय मुकाबला हो सकता है। बता दें कि पिछली बार भाजपा को 99 सीटें मिली थी तो कांग्रेस को 77 सीटें मिली थी।  

    यह भी पढ़ें- Gujarat Vidhan Sabha Election Date 2022: गुजरात में 1 और 5 दिसंबर को होगा मतदान, हिमाचल के साथ आएंगे नतीजे