गुजरात की डाई फैक्ट्री में भीषण आग, जिंदा जले दो मजदूर; 20 लोगों को बचाया गया
गुजरात के सूरत जिले के बारडोली में एक डाई फैक्ट्री में भीषण आग लगने से दो मजदूरों की मौत हो गई और 15-20 घायल हो गए। दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया है और कूलिंग प्रक्रिया जारी है। बचाव अभियान चलाया जा रहा है। आग लगने का कारण अज्ञात है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात के सूरत जिले में स्थित बारडोली में एक डाई फैक्ट्री में सोमवार की देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में दो मजदूरों की जिंदा जलकर मौत हो गई। वहीं करीब 15-20 लोग घायल बताए जा रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की टीम पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जाने लगा। बताया जा रहा है कि आग को काफी हद तक नियंत्रित कर लिया गया है और कूलिंग प्रोसेस जारी है। मौके पर खोज और बचाव अभियान चलाया गया है।
आग लगने के कारणों का पता नहीं
फैक्ट्री में आग कैसे लगी, अभी तक इसकी जानकारी सामने नहीं आई है। जिले के फायर ऑफिसर पीबी गढ़वी ने बताया कि बारडोली फायर कंट्रोल रूम में काडोदारा के निकट स्थित डाई फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक जानकारी के आधार पर 15 से 20 लोगों को बचाया गया है, जो गंभीर रूप से घायल हैं। वहीं घटनास्थल से 2 लोगों की लाश भी बरामद हुई है। उन्होंने कहा कि स्थिति अभी पूरी तरह से नियंत्रण में है। मामले में जांच जारी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।