Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भरी सभा में सांसद ने खींच दी थी मंत्री की धोती, 29 साल बाद आया अदालत का फैसला; जानिए क्या है मामला

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 11:30 PM (IST)

    अहमदाबाद के नवरंगपुरा स्टेडियम में 29 वर्ष पहले एक जनसभा में पूर्व मंत्री आत्माराम पटेल की धोती खींचने का मामला गुजरात सरकार ने वापस ले लिया है। जिला न्यायालय ने इसकी याचिका स्वीकार कर ली है। इस मामले में पूर्व सांसद अमृत पटेल आरोपी हैं जबकि प्रवीण तोगड़िया समेत 39 लोग पहले ही बरी हो चुके हैं।

    Hero Image
    भरी सभा में सांसद ने खींच दी थी मंत्री की धोती (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात सरकार ने 29 वर्ष पहले अहमदाबाद के नवरंपुरा स्टेडियम में एक जनसभा के दौरान पूर्व मंत्री आत्माराम पटेल की धोती खींचने के मामले को वापस लेने की याचिका लगाई थी। इसे जिला एवं सत्र न्यायालय ने स्वीकार कर लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस मामले में 95 वर्षीय पूर्व सांसद अमृत पटेल आरोपित हैं। जबकि, तत्कालीन विहिप नेता प्रवीण तोगडि़या समेत 39 लोगों को पहले ही बरी कर दिया गया था। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अहमदाबाद में एक जनसभा के दौरान गुजरात के पूर्व मंत्री आत्माराम पटेल की धोती उनकी ही पार्टी के कुछ नेताओं ने खींच ली थी।

    किन-किन लोगों पर है आरोप?

    इस मामले में पूर्व मंत्री की शिकायत पर पूर्व सांसद अमृत पटेल, तत्कालीन विहिप नेता प्रवीण तोगडि़या, भाजपा विधायक बाबू जमनादास समेत 39 को आरोपित बनाया गया था। शिकायतकर्ता पूर्व मंत्री का निधन हो चुका है।

    याचिका स्वीकार

    सरकारी वकील सुधीर ब्रह्मभट्ट ने जिला एवं सत्र न्यायालय में केस वापसी की याचिका लगाई थी। इसे न्यायाधीश हेमांग पंड्या ने स्वीकार कर लिया।

    उम्मीद पोर्टल के खिलाफ याचिका पर जल्द सुनवाई से SC का इनकार, 6 महीने के भीतर वक्फ संपत्तियों को पंजीकृत कराना है जरूरी