Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात के पावागढ़ शक्तिपीठ में बड़ा हादसा, रोपवे का तार टूटने से 6 लोगों की मौत

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 09:30 PM (IST)

    गुजरात के पंचमहल में पावागढ़ शक्तिपीठ के पास एक दुखद घटना घटी। माल रोपवे का तार टूटने से 6 लोगों की जान चली गई। यह रोपवे मांची इलाके से मंदिर तक निर्माण सामग्री पहुंचाने के लिए उपयोग किया जाता था। मृतकों में लिफ्ट ऑपरेटर और मजदूर भी शामिल हैं। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

    Hero Image
    रोपवे से मांची इलाके से निज मंदिर तक निर्माण सामग्री ले जाई जाती थी (फोटो: जागरण)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। गुजरात के पंचमहल जिले में पावागढ़ पहाड़ी पर शनिवार को मालवाहक रोपवे की केबल टूट गई। इस दुर्घटना में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो श्रमिक समेत छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पावागढ़ पहाड़ी पर यह दुर्घटना दोपहर करीब तीन बजे हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईएएनएस के अनुसार जांच के आदेश दे दिए गए हैं ताकि यह पता लगाया जा सके कि सुरक्षा संबंधी चूक के कारण केबल टूट गई। अधिकारियों से बताया कि ट्राली का उपयोग सामान ले जाने के लिए किया जा रहा था, तभी केबल टूट गई, जिससे ट्राली पहाड़ी से नीचे गिर गई।

    800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है मंदिर

    रोप वे का वायर जिस खंभे से जुडा था वह भी आधा झुक गया। पावागढ़ मंदिर लगभग 800 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। सरकार के प्रवक्ता ऋषिकेश पटेल ने कहा, वहां दो रोपवे थे - एक सामान ढोने के लिए और दूसरा यात्रियों के लिए। सामान ढोने वाले रोपवे की वायर टूट गई है। कलेक्टर ने घटना की जांच के लिए समिति गठित की है। हम प्राथमिक रिपोर्ट का इंतजार करेंगे, जिसके आधार पर सरकार कार्रवाई करेगी।

    पीटीआई के अनुसार पुलिस अधीक्षक हरेश दुधात ने छह मौतों की पुष्टि की और कहा कि पुलिस और अग्निशमन दल बचाव एवं राहत कार्यों के लिए घटनास्थल पर हैं। पंचमहल के कलेक्टर अजय दहिया ने बताया कि रोपवे छह लोगों को लेकर नीचे की ओर जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

    मृतकों में दो लिफ्ट ऑपरेटर, दो श्रमिक और दो अन्य लोग शामिल हैं। खराब मौसम के कारण जनता के उपयोग के लिए मुख्य रोपवे को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। गौरतलब है कि पावागढ़ पहाड़ी की चोटी पर देवी काली का भव्य मंदिर है। यहां हर साल लगभग 25 लाख पर्यटक आते हैं।

    यह भी पढ़ें- रोहतास में रोपवे निर्माण कार्य नहीं पूरा होने से लोगों में मायूसी, अक्टूबर में प्रारंभ होने की संभावना

    comedy show banner
    comedy show banner