Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    5 साल की बच्ची की दे दी बलि, फिर नदी में फेंक दी लाश; गांव में डर का माहौल

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 04:00 AM (IST)

    गुजरात के आणंद जिले में एक चौंकाने वाली घटना में एक साढ़े पांच वर्षीय बच्ची की बलि देने के बाद उसके शव को नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने इस मामले में गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार किया है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस थाने का घेराव किया।

    Hero Image
    शनिवार शाम को एक बच्ची गुम हो गई थी (प्रतीकात्मक तस्वीर)

    राज्य ब्यूरो, अहमदाबाद। आणंद जिले के एक गांव में साढ़े पांच वर्षीय बच्ची की बलि देने के बाद शव को नदी में फेंक दिया गया। पुलिस ने सोमवार को बताया कि हत्या के आरोप में गांव के ही एक युवक को हिरासत में लिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना से नाराज गांव वालों ने सोमवार को पुलिस थाने का घेराव किया। आणंद की आंकलाव तहसील के नवाखल गांव में शनिवार शाम को एक बच्ची गुम हो गई थी। ग्रामीणों ने उसकी तलाश की तो पता चला कि गांव का ही एक युवक अजय पढीयार उसे गांव से लेकर निकला था।

    घटना से सहमे गांव वाले

    क्षत्रिय करणी सेना के प्रवक्ता संजय सिंह का आरोप है कि बच्ची की बलि के इरादे से अपहरण किया गया तथा तांत्रिक क्रिया करने के बाद शव नदी में फेंक दिया। इस घटना के बाद से गांव वाले गुस्से में हैं डर की वजह से दो दिन से बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।

    पुलिस ने अजय को गिरफ्तार किया है, उसने अपराध स्वीकारते हुए शव को नदी में फेंकने की बात स्वीकार कर ली है। एनडीआरएफ की टीम नदी में शव की तलाश कर रही है। गौरतलब है कि तांत्रिक विधि के चलते बीते तीन वर्ष में गुजरात में बलि, दुष्कर्म, ठगी, यौन शोषण के कई दर्जन मामले सामने आ चुके हैं।

    यह भी पढ़ें- Amethi News: युवती ने किया था प्रेम विवाह, चार दिन बाद नदी में मिला शव

    comedy show banner