Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सरकार का दिवाली तोहफा: 22 सितंबर से लग्‍जरी और छोटी दोनों गाड़ियां होंगी सस्ती, कारों पर कितने घट जाएंगे दाम?

    Updated: Fri, 05 Sep 2025 04:23 PM (IST)

    New GST Rates List सरकार द्वारा जीएसटी में किए गए सुधार 22 सितंबर से लागू होंगे। जीएसटी काउंसिल ने दैनिक उपयोग की वस्तुओं समेत 453 उत्पादों पर जीएसटी दर में बदलाव किया है। इस बदलाव से लग्जरी और छोटी दोनों तरह की कारें सस्‍ती हो जाएंगी। अगर आप भी कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो देखें कितनी सस्‍ती होगी आपकी पसंदीदा कार...

    Hero Image
    NEW GST Rates: 26 लाख तक सस्ती हो सकती हैं लग्जरी कार, छोटी गाड़ियों की कीमत भी घटेगी। जागरण ग्राफिक्‍स

    डिजिटल डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जीएसटी में सरकार ने जो सुधार किए हैं, वो 22 सितंबर से लागू हो जाएंगे। जीएसटी काउंलिस ने रोजमर्रा इस्तेमाल होने वाले सामान से लेकर गाड़ी, एसी-फ्रिज और टीवी समेत कुल 453 उत्‍पादों पर जीएसटी दर में बदलाव किया है, जिनमें से 413 पर दरें घटी और सिर्फ 40 पर बढ़ी हैं। जो लोग नवरात्रि, दशहरा और दिवाली पर कार या लग्जरी कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, उनके लिए अच्‍छी खबर है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जीएसटी में सुधार के बाद छोटी कारों पर कितना जीएसटी लगेगा, लग्जरी कारों पर जीएसटी दर कितनी हो जाएगी? आइए हम आपको बताते हैं...

    सबसे पहले ये जान लीजिए कि केंद्र सरकार ने दूसरी पीढ़ी के आर्थिक सुधारों को आगे बढ़ाते हुए जीएसटी को चार स्‍लैब के बजाय अब दो स्‍लैब- 5%  और 18% में कर दिया है।

    जिन सामानों पर जीएसटी की दरें घटाई गई हैं, उनमें 295 जरूरी उत्‍पाद ऐसे हैं, जिन पर पहले 12%  जीएसटी लगता था, लेकिन अब 5 प्रतिशत या शून्य हो गया। इसके अलावा, लग्जरी सामानों पर 40 प्रतिशत जीएसटी लगेगा। सरकार के इस फैसले से आम लोगों को महंगाई से राहत मिलने और मांग में तेजी आने की उम्मीद है।

    26 लाख तक सस्‍ती हो सकती हैं लग्जरी कारें

    लग्जरी /बड़ी कारों पर अभी तक 28% जीएसटी लगता है और 22% सेस लगता था। ऐसे में लग्जरी /बड़ी कार खरीदने के दौरान खरीदार 50 प्रतिशत तक टैक्स चुकाते थे। अब  लग्जरी /बड़ी कारों ( 1500 सीसी से ज्‍यादा इंजन वाली या 4 मीटर से अधिक लंबी) पर  GST 40% कर दिया है। साथ ही सेस को हटा दिया है। नई कर व्यवस्था से लग्जरी /बड़ी कारों को खरीदने पर 8% से 10% तक की बचत होगी।

    ऐसे समझिए 

    •  BMW X1 की एक्स-शोरूम कीमत अभी 51.5 लाख (बेस मॉडल) से लेकर 55 लाख (टॉप मॉडल) है।
    • नई व्यवस्था में सेस हटाकर 40%   GST देना होगा। यानी अब यह 5.15 से 5.5 लाख तक सस्‍ती मिलेगी। 

    मॉडल  पुरानी कीमत नई संभावित कीमत 
    महिंद्रा स्कॉर्पियो 14-17.7 लाख 13-16.5 लाख
    टाटा सफारी 15.5-27.4 14.5-25.6
    टोयोटा फॉर्च्यूनर 36-52.34 33.7-48.8
    बीएमडब्ल्यू एक्स 1 51.5 लाख 46.3 लाख
    मर्सीडीज-बेंज जीएलए 50.5 लाख 45.45 लाख
    पोर्श 911 2.0 करोड़ 1.8 करोड़
    बीएमडब्ल्यू एक्स 7 1.3 करोड़ 1.2 करोड़
    ऑडी क्यू 5 66.9 लाख 59.85 लाख
    बीएमडब्ल्यू एक्सएम 2.60 करोड़ 2.34 करोड़

    (नई एक्स शोरूम कीमत की गणना 10% की कमी मानकर की है)

    छोटी कारों भी होंगी सस्‍ती

    इसी तरह छोटी कारों पर अभी 28 प्रतिशत जीएसटी लगाता है। इसके अलावा सेस भी लगता है। लेकिन नई कर व्‍यवस्‍था के तहत छोटी कारों पर जीएसटी 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है और सेस को खत्‍म कर दिया है। मारुति वैगन आर की कीमत 60 से 67 हजार तक घटेगी। 

    उदाहरण-

    • मारुति वैगन-आर की एक्ज-शोरूम दिल्ली अभी बेस मॉडल की कीमत 5.79 लाख रुपये है।
    • नई जीएसटी दर लागू होने पर नई कीमत एक्ज-शोरूम करीब 5.12–5.19 लाख हो सकती है।

    यह भी पढ़ें- New GST Rates List: ब्रेड-दूध से लेकर AC-कार तक क्या-क्या होगा सस्ता? ये रही जीएसटी की नई रेट लिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner