New GST Rates List: TV-मोबाईल से AC-फ्रीज और वॉशिंग मशीन तक... 22 सितंबर से क्या होगा सस्ता? ये रही लिस्ट
22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू हो जाएंगी। ऐसे में आगामी नवरात्रि दशहरा और दिवाली में लोगों को शॉपिंग करने में कम पैसे खर्च करने होंगे। त्योहारों पर लोग नई चीजों की खरीदारी करते हैं। इन सामानों में इलेक्टॉनिक्स प्रोडक्ट्स की खूब बिक्री होती है। दुकानदारों का कहना है कि टैक्स कम होने से ग्राहकों को अब 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की बचत हो सकती है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। त्योहारी सीजन से पहले सरकार ने आम लोगों को बड़ी राहत देते हुए जीएसटी की दरों में बड़े बदलाव किए हैं। इससे अब सिर्फ दो तरह की जीएसटी ही अधिकतर प्रोडक्ट्स पर लगेंगी। पहले जहां 12% और 28% की भी जीएसटी दरें थी, अब उनकी जगह सिर्फ 5% और 18% जीएसटी लगेगा।
22 सितंबर से नई जीएसटी दरें लागू हो जाएंगी। ऐसे में आगामी नवरात्रि, दशहरा और दिवाली में लोगों को शॉपिंग करने में कम पैसे खर्च करने होंगे। त्योहारों पर लोग नई चीजों की जमकर खरीदारी करते हैं। इन सामानों में इलेक्टॉनिक्स प्रोडक्ट्स की खूब बिक्री होती है।
कितने तक होगी बचत?
आज हम आपको इलेक्टॉनिक्स प्रोडक्ट्स के बारे में बताने जा रहा हैं कि इसमें आपको कितनी छूट मिल सकती है....
दुकानदारों का कहना है कि टैक्स कम होने से ग्राहकों को अब 500 रुपये से लेकर 2000 रुपये तक की बचत हो सकती है। सरकार ने इनवर्टर की बैटकी, 43 इंच से बड़ी LED टीवी, सोलर इनवर्टर, मिक्सर और इंडक्शन जैसे घरेलू उपकरणों पर टैक्स दरें घटा दी है। टैक्स घटने के कारण ग्राहकों को लगभग 10% तक की बचत होगी।
इलेक्ट्रॉनिक्सऔर लग्ज़री सामान- 23 प्रोडक्ट में क्या-क्या होगा सस्ता?
टेलीविजन सेट (सभी आकार)- 28% 18%
एयर-कंडीशनर- 28% 18%
डिशवॉशर- 28% 18%
रेफ्रिजरेटर- 28% 18%
वॉशिंग मशीन- 28% 18%
सिलाई मशीन- 12% 5%
वैक्यूम क्लीनर- 28% 18%
माइक्रोवेव ओवन- 28% 18%
इंडक्शन कुकर, राइस कुकर, हीटर- 28% 18%
खाद्य ग्राइंडर, मिक्सर, जूसर- 28% 18%
हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर, इलेक्ट्रिक शेवर- 28% 18%
इलेक्ट्रिक इस्त्री- 28% 18%
'पाकिस्तान का झूठ, कांग्रेस का एजेंडा बन जाता है', असम के दरांग में विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।