GST On Car-Bikes: 8 से 12 प्रतिशत तक घट सकती है कार-दोपहिया की कीमतें, ऑल्टो से स्प्लेंडर तक कितनी घटेगी कीमत?
जीएसटी दरों में बदलाव से ऑटोमोबाइल उद्योग पर महत्वपूर्ण प्रभाव पड़ेगा। छोटी कारों और 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों पर जीएसटी दर 28% से घटकर 18% हो गई है जिससे मारुति सुजुकी टाटा मोटर्स हुंडई और हीरो मोटोकॉर्प जैसी कंपनियों की कीमतों में कमी आने की उम्मीद है। कारों की कीमतों में 40 हजार से 80 हजार रुपये तक की कमी हो सकती है।

जागरण ब्यूरो, नई दिल्ली। जीएसटी की दरों ने जिस सेक्टरों को सबसे ज्यादा प्रभावित करने की जमीन तैयार की है वह ऑटोमोबाइल उद्योग है। देश के मैन्यूफैक्चरिंग जीडीपी में 35 फीसद से ज्यादा हिस्सेदारी ऑटो सेक्टर की है और यह प्रत्यक्ष व परोक्ष तौर पर एक करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार देता है।
चार मीटर से कम लंबाई वाली कारों और 1200 सीसी (पेट्रोल) या 1500 सीसी (डीजल) तक के इंजन वाली कारों पर जीएसटी दर को 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया गया है। जबकि 350 सीसी तक की मोटरसाइकिलों पर भी जीएसटी को 28 से घटाकर 18 फीसद किया गया है। इससे मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स, हुंडई, टोयोटा, मर्सिडीज बेंच, ऑडी जैसी कार कंपनियों और हीरो मोटोकार्प, होंडा, बजाज, टीवीएस की कीमतों में आठ से 12 फीसद तक की कमी आने की संभावना जताई जा रही है।
कितनी बदल जाएगी स्थिति?
इस बारे में कार कंपनियों के संगठन सियाम का कहना है कि, “अभी तक छोटी कारों (अमूमन 1200 सीसी तक) के लिए आम जनता जो कीमत देती थी उसमें कुल टैक्स का हिस्सा 28 से 31 फीसद होता है जबकि लग्जरी (15-20 लाख रुपये से ज्यादा कीमत) वाली कारों में कुल टैक्स का हिस्सा 43 से 50 फीसद तक होता रहा है। अब टैक्स का हिस्सा छोटी कारों में 18 फीसद और लग्जरी कारों में 40 फीसद होगा। इससे भारत में कार खरीदना अब सस्ता होगा, खास तौर पर शुरुआती कीमत वाली कारों को खरीदना आसान होगा।''
कितनी कम हो सकती हैं कार की कीमतें?
बुधवार देर रात जीएसटी रेट की घोषणा की गई है। गुरुवार देर शाम तक देश की अधिकांश आटोमोबाइल नकंपनियां अपने उत्पादों की नई खुदरा कीमत तय करने का गुणा-भाग कर रही हैं। एक अनुमान के मुताबिक मारुति सुजुकी की इंट्री लेवल कार ऑल्टो के10 की शुरुआती एक्स-शो रूम कीमत में तकरीबन 40 हजार रुपये, स्विफ्ट व डिजायर की कीमतों में 60 हजार रुपये, हुंडई की इंट्री लेवल आई10 की शुरुआती कीमत में 47 हजार रुपये, टाटा टियागो की एक्स शो रूम कीमत में 50 हजार रुपये, टाटा नेक्सान में 80 हजार रुपये की कमी आने की संभावना है।
कार कंपिनियों का क्या कहना है?
अधिकांश कंपनियों ने कहा है कि किस मॉडल की कीमत में कितनी कमी होगी, इसका सही तरह से आकलन करने में दो से तीन दिन लगेंगे। लेकिन मोटे तौर पर इन कंपनियों का कहना है कि आम जनता के लिए कीमतें अलग अलग मॉडलों के लिए आठ से 12 फीसद तक कम होंगी।
हुंडई मोटर इंडिया के एमडी उनसून किम ने कहा है कि, 'भारत में बिकने वाली 60 फीसद कारों पर अब सिर्फ 18 फीसद का टैक्स लगेगा जबकि शेष पर 40 फीसद का।' 350 सीसी क्षमता तक के बाइकों की कीमतों में भी न्यूनतम 8-10 हजार रुपये की कमी होगी। भारत में पिछले वर्ष 1.8 करोड़ दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई है। दोपहिया बाजार की रौनक इस त्योहारी सीजन में और बढ़ेगी।
मारुति सुजुकी ने कहा है कि जीएसटी के बाद वह इंट्री लेवल कार बाजार को लेकर अपनी नई रणनीति बनाएगी।
यह भी पढ़ें- 'दिवाली से पहले खुशियों का डबल धमाका', पीएम मोदी बोले- 'कांग्रेस ने आपका बजट बढ़ाया, हमने कम किया'
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।