Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिगरेट-तंबाकू और लग्जरी कार खरीदना होगा महंगा, डेरी उत्पाद और उर्वरक होंगे सस्ते; यहां पढ़ें GST की नई रेट लिस्ट

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 07:39 AM (IST)

    इनकम टैक्स में राहत के बाद मोदी सरकार ने अपने वादे के मुताबिक जीएसटी की दरों में बदलाव कर आम आदमी से लेकर किसान और छोटे उद्यमियों के इस्तेमाल में आने वाली सैकड़ों वस्तुओं को सस्ता कर दिया। अब जीएसटी की सिर्फ दो दरें पांच और 18 प्रतिशत होंगी। जीएसटी दरों में इस बदलाव से ब्रेड पराठा और दूध से लेकर एसी और कार तक सस्ते होंगे।

    Hero Image
    जीएसटी की सिर्फ दो दरें पांच और 18 प्रतिशत होंगी (फोटो- एएनआई)

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जीएसटी परिषद ने कई डेरी उत्पादों, उर्वरकों, जैव कीटनाशकों और कृषि उपकरणों पर कर की दरें कम करने का फैसला किया। इससे त्योहारों से पहले किसानों और उपभोक्ताओं को राहत मिलेगी। सल्फ्यूरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड और अमोनिया सहित प्रमुख उर्वरक कच्चे माल पर जीएसटी 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जैव कीटनाशकों और कृषि उपकरणों पर भी टैक्स की दरें कम की गईं

    परिषद ने नीम-आधारित कीटनाशक सहित विभिन्न जैव कीटनाशकों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया है। आधिकारिक बयान के अनुसार, परिषद ने 'अल्ट्रा हाई टेंपरेचर' (यूएचटी) दूध और पनीर पर जीएसटी को पांच प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दिया। लग्जरी कार खरीदना महंगा हो जाएगा।

    दूध, मक्खन, और पनीर पर जीएसटी पांच प्रतिशत

    कंडेंस्ड दूध, मक्खन, और पनीर पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। विभिन्न कृषि उपकरणों पर जीएसटी 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया गया है। अति उच्च तापमान वाले दूध, छेना या पनीर, पिज्जा ब्रेड, सादी चपाती या रोटी पर कर की दर 5 प्रतिशत से घटाकर शून्य कर दी गई है।

    इनमें 15 हार्स पावर तक की क्षमता वाले डीजल इंजन, हैंड पंप, ड्रिप सिंचाई उपकरण और स्पि्रंकलर के लिए नोजल, मिट्टी तैयार करने के लिए कृषि और बागवानी मशीनरी, कटाई और थ्रेसिंग मशीनरी, कंपोसिंटग मशीन और ट्रैक्टर (1800 सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाले सेमी-ट्रेलर के लिए ट्रैक्टर को छोड़कर) शामिल हैं।

    ट्रैक्टर कलपुर्जों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत

    घटी हुई दरें सेल्फ-लोडिंग कृषि ट्रेलरों और ठेलागाड़ियों सहित हाथ से चलने वाले वाहनों पर भी लागू होंगी। परिषद ने ट्रैक्टर के पिछले टायर और ट्यूब, ट्रैक्टरों के लिए 250 सीसी से अधिक क्षमता वाले कृषि डीजल इंजन, ट्रैक्टर के लिए हाइड्रोलिक पंप और विभिन्न ट्रैक्टर कलपुर्जों पर जीएसटी को 18 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दिया है। इन फैसलों से किसानों की लागत कम होने और आवश्यक डेयरी उत्पाद उपभोक्ताओं के लिए किफायती होने की उम्मीद है।

    कोल्ड ड्रिंक हो जाएगा महंगा

    कोका-कोला एवं पेप्सी जैसे शीतल पेय और अन्य गैर-अल्कोहल पेय पदार्थ भी अब महंगे हो जाएंगे। जीएसटी परिषद ने कार्बोनेटेड पेय पदार्थों पर कर की दर को वर्तमान 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत करने को मंजूरी दे दी।

    परिषद ने फलों से बने पेय या फलों के रस वाले कार्बोनेटेड पेय पदार्थों पर भी कर की दर 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी। इसके साथ ही परिषद ने कैफीन-युक्त पेय पदार्थों पर भी जीएसटी की दर बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी। अन्य गैर-अल्कोहल पेय पदार्थ भी महंगे हो जाएंगे क्योंकि इन वस्तुओं पर जीएसटी की दर 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी गई है।

    अन्य गैर-अल्कोहल पेय पदार्थ भी महंगे हो जाएंगे

    जीएसटी परिषद ने अतिरिक्त चीनी या अन्य मीठा पदार्थ या स्वाद वाले सभी उत्पादों पर भी कर की दर 28 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत कर दी है। हालांकि फलों के गूदे या फलों के रस आधारित पेय पर कर की दर 12 प्रतिशत से घटाकर पांच प्रतिशत कर दी गई है।

    तेजी से घूमेगा अर्थव्यवस्था का पहिया

    विशेषज्ञों का मानना है कि इन बदलावों से घरेलू खपत में जोरदार तेजी आ सकती है। खास कर मध्यम वर्ग चीजों पर पैसा खर्च करेगा। मांग बढ़ने से निजी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। सरकार को उम्मीद है कि राजस्व नुकसान के बावजूद बाजार की गतिविधियों में तेजी आएगी और अर्थव्यवस्था की रफ्तार बढ़ेगी। इस तरह से सरकारी राजस्व को होने वाले तात्कालिक नुकसान की भरपाई हो जाएगी।

    12-18 से पांच या शून्य प्रतिशत टैक्स में शामिल होने वाली वस्तुएं

    वस्तु मौजूदा कर नया कर
    बालों का तेल, शैंपू, टूथपेस्ट, टायलेट वाला साबुन, टूथ ब्रश, शेविंग क्रीम 18 5
    बटर, घी, चीज और डेरी उत्पाद 12 5
    पैकेज्ड नमकीन, भुजिया और मिक्स्चर 12 5
    बर्तन 12 5
    बच्चों के नैपकीन, क्लीनीकल डायपर्स 12 5
    सिलाई मशीन और उसके पा‌र्ट्स 12 5
    व्यक्तिगत स्वास्थ्य व जीवन बीमा 18 0
    थर्मामीटर 18 5
    मेडिकल ग्रेड आक्सीजन 12 5
    ग्लूकोमीटर, टेस्ट स्टि्रप्स 12 5
    चश्मे 12 5
    नक्शे, चार्ट, ग्लोब 12 0
    पेंसिल, कटर और विभिन्न प्रकार के रंग 12 0
    अभ्यास बुक और नोटबुक 12 0
    रबड़ 5 0
    ट्रैक्टर टायर और उपकरण 18 5
    ड्रिप सिंचाई प्रणाली और फव्वारे 12 5
    मिट्टी तैयार करने, जुताई, कटाई और मड़ाई के लिए कृषि, बागवानी या वानिकी मशीनी 12 5
    ट्रैक्टर 12 5

    28 से 18 प्रतिशत स्लैब में आने वाली वस्तुएं

    1200 सीसी तक की पेट्रोल, पेट्रोल हाइब्रिड, एलपीजी और सीएनजी कार 28 18
    1500 सीसी तक की डीजल, डीजल हाइब्रिड कारें 28 18
    तिपहिया वाहन 28 18
    350 सीसी इंजन क्षमता से कम की मोटरसाइकिल 28 18
    वस्तु ढुलाई में होने वाले वाहन 28 18
    एयरकंडीशनर 28 18
    32 इंच से बड़े टेलीविजन (एलईडी व एलसीडी भी शामिल) 28 18
    मॉनिटर और प्रोजेक्टर 28 18
    बर्तन धोने की मशीन 28 18

    यह भी पढ़ें- ब्रेड-दूध से लेकर AC-कार तक क्या-क्या होगा सस्ता? ये रही जीएसटी की नई रेट लिस्ट

    comedy show banner
    comedy show banner