Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलसूत्र बांधते ही दूल्हे को हार्ट अटैक, तुरंत हो गई मौत; शादी से पहले विधवा बनी दुल्हन

    Updated: Sat, 17 May 2025 09:26 PM (IST)

    कर्नाटक के बागलकोट में एक शादी समारोह में उस समय मातम छा गया जब दूल्हे प्रवीण को मंगलसूत्र डालते समय दिल का दौरा पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार मंग ...और पढ़ें

    Hero Image
    दुल्हन के गले में मंगलसूत्र डालते हुए लड़के को दिल का दौरा आ गया।

    डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक के बागलकोट के जामखंडी कस्बे में शादी के एक समारोह में अचानक माहौल गमगीन हो गया। दरअसल दुल्हन के गले में मंगलसूत्र डालते हुए लड़के को दिल का दौरा आ गया। 

    एनडीटीवी ने शादी समारोह में मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी के हवाले से बताया कि मंगलसूत्र बांधने के कुछ ही मिनट बाद दूल्हे प्रवीण को सीने में दर्द हुआ और वह जमीन पर गिर पड़ा। एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि माता-पिता दूल्हे को एक निजी अस्पताल ले गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया

    अस्पताल में डॉक्टरों ने दुल्हे को मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस मामले के अलावा फरवरी में मध्य प्रदेश में एक शादी के दौरान संगीत समारोह में प्रस्तुति देते समय 23 वर्षीय युवती को दिल का दौरा पड़ा और मंच पर ही उसकी मौत हो गई।

    पिछले साल दिसंबर में, उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में अपने स्कूल में खेल प्रतियोगिता के लिए दौड़ने का अभ्यास करते समय एक 14 वर्षीय लड़के की दिल का दौरा पड़ने से मृत्यु हो गई।

    यह भी पढ़ें: 'पाकिस्तान में 100 किमी अंदर घुसकर आतंकियों को मारा, एक्शन से दुनिया हैरान'; ऑपरेशन सिंदूर पर बोले अमित शाह